मुजफ्फरपुर में आवारा कुत्तों का आतंक, प्रशासन बेखबर

  • Post By Admin on Sep 07 2024
मुजफ्फरपुर में आवारा कुत्तों का आतंक, प्रशासन बेखबर

मुजफ्फरपुर : जिले में आवारा कुत्तों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। आए दिन इन कुत्तों द्वारा राहगीरों पर हमले की घटनाएं सामने आ रही हैं। ताजा मामला बोचहां प्रखंड के साहू पट्टी इलाके का है, जहां गुरुवार को कुत्तों के एक झुंड ने अंकित कुमार नामक छात्र पर हमला कर दिया। अंकित, जो मैदापुर पोखर के सरकारी विद्यालय में पांचवीं कक्षा का छात्र है, किसी तरह अपनी जान बचाकर घर पहुंचा। उसके पीठ पर गहरे जख्म हुए हैं। परिवार ने तुरंत उसे अस्पताल ले जाकर रैबीज का टीका दिलवाया।

स्थानीय निवासियों के अनुसार, पिछले पांच दिनों से कुत्तों का आतंक बढ़ता जा रहा है, लेकिन अब तक प्रशासन की ओर से कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है। साहू पट्टी निवासी चंदेश्वर रजक, विनोद साहू, विकास कुमार, अजय प्रसाद साहू समेत अन्य ग्रामीणों ने बताया कि इस गंभीर मामले को लेकर प्रशासन से कई बार शिकायत की गई, लेकिन कोई राहत नहीं मिली। 

मौके पर पहुंचने के बाद भी न तो कोई रेस्क्यू टीम आई है और न ही कोई प्रशासनिक कार्रवाई हुई है। वहीं, शुक्रवार को तीज के पर्व के कारण क्षेत्र में सन्नाटा पसरा रहा, जबकि हर साल यहां मंदिर में पूजा के दौरान देर रात तक चहल-पहल रहती थी।

मुखिया पंकज कुमार चौधरी और अजय कुमार ने बीडीओ से शिकायत की, लेकिन केवल आश्वासन ही मिला है। स्थानीय दुकानदारों का कहना है कि कुत्तों के डर से अब वे अपने स्टाफ को समय से पहले घर भेज देते हैं ताकि कोई अप्रिय घटना न हो।

आवारा कुत्तों के इस आतंक से पूरे इलाके में दहशत का माहौल है, लेकिन प्रशासन की लापरवाही से लोगों की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं।