भागलपुर में गंगा नदी पर नए रेल पुल के निर्माण हेतु निविदा आमंत्रित
- Post By Admin on Nov 29 2024

हाजीपुर : बिहार के भागलपुर में गंगा नदी पर एक नए रेल पुल के निर्माण के लिए निविदा प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। यह निर्माण विक्रमशिला-कटरिया नई लाइन परियोजना के तहत किया जाएगा। इस परियोजना के तहत विक्रमशिला और कटरिया स्टेशनों के बीच गंगा नदी पर 2.44 किलोमीटर लंबा डबल लाइन वाला एक नया रेल पुल बनाया जाएगा।
विक्रमशिला-कटरिया नई लाइन परियोजना के तहत इस पुल के निर्माण के लिए निविदाएं आमंत्रित की गई हैं। निविदा प्रक्रिया पूरी होने के बाद निर्माण कार्य प्रारंभ होगा। इस परियोजना के तहत गंगा नदी पर पुल, 26 किलोमीटर लंबे रेलमार्ग का भी निर्माण किया जाएगा। जिसकी लागत 2549 करोड़ रुपए है। इस परियोजना को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में आर्थिक मामलों की कैबिनेट समिति द्वारा अगस्त 2024 में मंजूरी दी गई थी।
यह नया रेल पुल उत्तर बिहार, पश्चिम बंगाल और पूर्वोत्तर भारत को दक्षिण बिहार, झारखंड और उड़ीसा से जोड़ने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। इससे इन क्षेत्रों के बीच व्यावसायिक और यात्री गतिशीलता में वृद्धि होगी।
विक्रमशिला-कटरिया नई लाइन परियोजना के तहत बनने वाला पुल वाई आकार का होगा। जो विक्रमशिला और शिवनारायणपुर स्टेशनों को कटरिया और नवगछिया से जोड़ते हुए एक महत्वपूर्ण कनेक्टिविटी प्रदान करेगा। इस पुल के निर्माण से बिहार के कोसी और सीमांचल क्षेत्र को अंग क्षेत्र से सीधे जोड़ने में मदद मिलेगी। जिससे क्षेत्रीय विकास को भी बढ़ावा मिलेगा। यह परियोजना बिहार में रेलवे कनेक्टिविटी को मजबूत करने और यात्रा के समय को घटाने में एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगी।