फिरोजपुर मंडल में रेलवे कार्य के कारण 12 ट्रेनों के परिचालन में अस्थायी बदलाव
- Post By Admin on Dec 31 2024

हाजीपुर : उत्तर रेलवे के फिरोजपुर मंडल में आधारभूत संरचना से जुड़ी कार्यवाही के चलते पूर्व मध्य रेल के विभिन्न स्टेशनों से खुलने और पहुंचने वाली ट्रेनों के परिचालन में अस्थायी बदलाव किया गया है। इसके तहत कुछ ट्रेनों को रद्द किया गया है। जबकि कुछ ट्रेनों के मार्ग में बदलाव और आंशिक समापन/प्रारंभ किया गया है। रद्द की गईं ट्रेनों में अमृतसर-जयनगर स्पेशल (गाड़ी सं. 04652) 01, 03, 05 और 08 जनवरी 2025 को, जयनगर-अमृतसर स्पेशल (गाड़ी सं. 04651) 03, 05, 07 और 10 जनवरी 2025 को, अमृतसर-न्यू जलपाईगुड़ी स्पेशल (गाड़ी सं. 04654) 01 और 08 जनवरी 2025 को, न्यू जलपाईगुड़ी-अमृतसर स्पेशल (गाड़ी सं. 04653) 03 और 10 जनवरी 2025 को, अमृतसर-सहरसा एक्सप्रेस (गाड़ी सं. 14604) 01 और 08 जनवरी 2025 को, सहरसा-अमृतसर एक्सप्रेस (गाड़ी सं. 14603) 03 और 10 जनवरी 2025 को, कोलकाता-अमृतसर एक्सप्रेस (गाड़ी सं. 12357) 04 और 07 जनवरी 2025 को, अमृतसर-कोलकाता एक्सप्रेस (गाड़ी सं. 12358) 06 और 09 जनवरी 2025 को, न्यू जलपाईगुड़ी-अमृतसर एक्सप्रेस (गाड़ी सं. 12407) 08 जनवरी 2025 को, अमृतसर-न्यू जलपाईगुड़ी एक्सप्रेस (गाड़ी सं. 12408) 03 जनवरी 2025 को, सियालदह-जम्मूतवी एक्सप्रेस (गाड़ी सं. 22317) 06 जनवरी 2025 को और जम्मूतवी-सियालदह एक्सप्रेस (गाड़ी सं. 22318) 08 जनवरी 2025 को रद्द रहेगी।
वहीं धनबाद-फिरोजपुर कैंट गंगा सतलज एक्सप्रेस (गाड़ी सं. 13307) 31 दिसम्बर 2024 से 06 जनवरी 2025 तक परिवर्तित मार्ग वाया लुधियाना-मोगा-फिरोजपुर चलेगी और फिरोजपुर कैंट-धनबाद गंगा सतलज एक्सप्रेस (गाड़ी सं. 13308) 02 जनवरी से 08 जनवरी 2025 तक परिवर्तित मार्ग वाया फिरोजपुर कैंट-मोगा-लुधियाना चलेगी। दरभंगा-जलंधर सिटी अंत्योदय एक्सप्रेस (गाड़ी सं. 22551) 04 जनवरी 2025 को अंबाला में आंशिक रूप से समापन होगा। 05 जनवरी 2025 से जलंधर सिटी से 22552 जलंधर सिटी-दरभंगा अंत्योदय एक्सप्रेस अंबाला से प्रस्थान करेगी और सहरसा-अमृतसर जनसाधारण एक्सप्रेस (गाड़ी सं. 15531) 05 जनवरी 2025 को चंडीगढ़ में आंशिक रूप से समापन होगा। 06 जनवरी 2025 से अमृतसर से 15532 अमृतसर-सहरसा जनसाधारण एक्सप्रेस चंडीगढ़ से प्रस्थान करेगी। रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि वे यात्रा से पहले ट्रेनों के रद्द और मार्ग परिवर्तन के संबंध में जानकारी प्राप्त कर लें। इस बदलाव का उद्देश्य रेलवे के बुनियादी ढांचे के उन्नयन के दौरान यात्रियों को असुविधा से बचाना है।