तेजस्वी यादव ने पुल प्रकरण में CBI जांच की मांग को किया ख़ारिज

  • Post By Admin on Jun 07 2023
तेजस्वी यादव ने पुल प्रकरण में CBI जांच की मांग को किया ख़ारिज

पटना : बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने पुल प्रकरण में सीबीआई जांच की मांग को खारिज कर दिया है । उन्होंने कहा कि सीबीआई वाले इंजीनियर तो हैं नहीं जो इसको समझ सकेंगे । इसके पहले तेजस्वी यादव ने कहा है कि अगुवानी पुल का नए सिरे से बेहतरीन निर्माण होगा। व इस पुल के गिरने के मामले में जो कोई दोषी होगा उन सबके खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी ।

आपको बता दें कि यह पुल मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का ड्रीम प्रोजेक्ट था और इसे बनाने की उनकी 2012 से ही सोच थी जिसके बाद 2014 से निर्माण की प्रक्रिया शुरू हुई। सरकार का कहना है कि हम हर हाल में नया पुल बनाएंगे। उप मुख्यमंत्री के अनुसार पुल निर्माण के दौरान इसकी गुणवत्ता पर पहले से सवाल उठे थे। पहले से ही शक था। लिहाजा, वे इसको लेकर बेहद गंभीर हैं। वहीं दोषी कंपनी को हर्जाना भी देना हो सकता है । इस संबंध में एग्रीमेंट के प्रावधानों के तहत कार्यवाही की जा रही है। उन्होंने कहा कि नवंबर-दिसंबर में समीक्षा हुई थी, उसमें साफ निर्देश दिया गया था कि डिफेक्ट वाले हिस्से को तोड़ा जाए व नए सिरे से निर्माण कार्य को पूरा किया जाएगा ।