टीम आस ने बच्चों के बीच आयोजित की चित्रकला प्रतियोगिता
- Post By Admin on Dec 31 2024

समस्तीपुर : आस वेलफेयर सोसाइटी और युथ फेडरेशन बिहार के तत्त्वधान में हकीमाबाद वार्ड नंबर 7 स्थित टीम आस के द्वारा संचालित निशुल्क शिक्षा केन्द्र पर बच्चों के बीच चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में बच्चों ने अपनी कला का प्रदर्शन किया, जिसमें प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को संस्था द्वारा सम्मानित किया गया। प्रतियोगिता के बाद आयोजित सम्मान समारोह में द विहंगम योगा इंस्टिट्यूट की संस्थापक डॉ. मोनालिसा ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि “प्रतिदिन योग करने से हमारे शरीर स्वस्थ रहते हैं और पढ़ाई में भी मन लगता है।” उन्होंने बच्चों को आगे पढ़ाई में सफलता पाने के लिए प्रेरित किया और इस दिशा में सहयोग देने का वादा किया। साथ ही, बच्चों को पठन-पाठन सामग्री, बिस्कुट और चॉकलेट भी वितरित की गई। इस अवसर पर टीम आस के संस्थापक सचिव मनीष कुमार, उपाध्यक्ष चंदन कुमार, सुनील कुमार चंदन, कुंदन और अन्य ग्रामीण उपस्थित थे। टीम आस के इस प्रयास को लेकर गांव के लोगों में भी उत्साह का माहौल था और बच्चों ने इस प्रतियोगिता का जमकर लुत्फ उठाया।