शिक्षकों ने ठंड में छात्र-छात्राओं को वितरित किए स्वेटर

  • Post By Admin on Jan 25 2025
शिक्षकों ने ठंड में छात्र-छात्राओं को वितरित किए स्वेटर

समस्तीपुर : जिले के नारायणपुरा स्थित पन्ना, पवई, शासकीय माध्यमिक शाला में शिक्षकों ने ठंड से बचाव के लिए एक सराहनीय पहल की है। विद्यालय के शिक्षकों ने जरूरतमंद छात्र-छात्राओं को ऊनी स्वेटर वितरित किए। जिससे बच्चों को सर्दी से राहत मिली और उनकी शिक्षा पर ध्यान केंद्रित करने में मदद मिली।

विद्यालय के शिक्षक सतानंद पाठक ने बताया कि जब ठंड शुरू हुई तो कुछ छात्राएं स्कूल आना कम कर रही थीं। जब कारण पूछा गया, तो पता चला कि उनके पास ठंड से बचने के लिए गर्म कपड़े नहीं थे। इस समस्या को समझते हुए सभी शिक्षकों ने मिलकर बच्चों के साइज के अनुसार ऊनी स्वेटर खरीदकर वितरित किए। स्वेटर पाकर बच्चों के चेहरे खुशी से खिल उठे।

प्रधानाध्यापक माया खरे ने बताया कि इस प्रकार की पहल से विद्यालय में शैक्षणिक गतिविधियों में और भी नवाचार किए जाते हैं। जिससे बच्चों का विद्यालय के प्रति आकर्षण बना रहता है। उन्होंने यह भी कहा कि बच्चों को ठंड से बचाने के लिए और उनके शैक्षिक विकास को प्रोत्साहित करने के लिए लगातार ऐसे कदम उठाए जाते रहेंगे।

समाजसेवी रामाश्रय द्विवेदी ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि यह एक बेहतरीन प्रयास है। इस पहल से बच्चों को न केवल ठंड से राहत मिलती है, बल्कि उन्हें यह भी एहसास होता है कि समाज उनके बारे में सोचता है और उनकी भलाई के लिए काम कर रहा है। यह सकारात्मक कदम बच्चों के मानसिक विकास और शिक्षा में मदद करता है। कार्यक्रम में प्रधानाध्यापक माया खरे, शिक्षक सतानंद पाठक, सिद्धार्थ सागर, अभिभावक और छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।