कार पर बीपीएससी का नेम प्लेट लगाने वाले शिक्षक हुए निलंबित
- Post By Admin on Sep 01 2024
मोतिहारी (मधुरेश प्रियदर्शी) : सूबे के पश्चिमी चंपारण जिले में एक लापरवाह शिक्षक के विरुद्ध शिक्षा विभाग ने कड़ी कार्रवाई की है.जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (डीपीओ) योगेश कुमार ने कार पर बीपीएससी का बोर्ड लगाने वाले शिक्षक को निलंबित कर दिया है. निलंबित शिक्षक जिले के ठकराहा प्रखंड के उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भरपटिया में कार्यरत हैं.
मिली जानकारी के अनुसार बीपीएससी से चयनित शिक्षक राजकुमार ने अपनी कार पर बीपीएससी शिक्षक का बोर्ड लगा रखा था. इतना ही नहीं बगहा के इलाके में बीते कुछ दिनों से बीपीएससी का बोर्ड लगे कार का फोटो सोशल साइट्स पर वायरल हो रहा था. इसके बाद शिकायत मिलते ही शिक्षा विभाग ने उक्त शिक्षक को निलंबित कर दिया है. मोटर यान अधिनियम और बिहार राज्य सेवा शर्त नियमावली का उल्लंघन करने पर स्थापना संभाग के डीपीओ योगेश कुमार ने उनके निलंबन का आदेश जारी किया है. शिक्षक राजकुमार के निलंबन के बाद जिले के लापरवाह शिक्षकों के बीच हड़कंप मचा है।