अपने वेतन से बच्चों और शिक्षकों को सम्मानित करने वाले शिक्षक डॉ. सतीश कुमार साथी बने मिसाल
- Post By Admin on Mar 26 2025

कल्याणपुर : राजकीय उत्क्रमित उच्चतर माध्यमिक विद्यालय शीतलपुर में आयोजित 'शिक्षक सम्मान समारोह' में एक अनूठी मिसाल सामने आई। अपने वेतन से बच्चों और शिक्षकों का सम्मान कर समाज में सकारात्मक संदेश देने वाले शिक्षक डॉ. सतीश कुमार साथी की सराहना पूरे क्षेत्र में हो रही है।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रखंड विकास पदाधिकारी (बीडीओ) चंद्रगुप्त कुमार ने डॉ. सतीश कुमार साथी की प्रशंसा करते हुए कहा कि, "डॉ. साथी निरंतर अपने रचनात्मक प्रयासों से विद्यालय में शैक्षणिक वातावरण बेहतर बना रहे हैं। बच्चों के साथ ही शिक्षकों का सम्मान कर वे समाज के लिए प्रेरणा बने हैं। ऐसे शिक्षक समाज की धरोहर होते हैं, जो शिक्षा को साधना समझते हैं।"
शीतलपुर संकुल में वार्षिक परीक्षा के मूल्यांकन कार्य में जुटे 30 शिक्षकों को सम्मानित कर डॉ. सतीश कुमार साथी ने एक नई परंपरा शुरू की। उन्होंने केंद्र के प्रधान परीक्षक की भूमिका में सभी शिक्षकों को पुष्पमाला पहनाकर विदा किया। बीडीओ चंद्रगुप्त कुमार ने भी सभी शिक्षकों को पुष्पहार पहना कर उनके कार्यों की सराहना की। कार्यक्रम में डॉ. सतीश कुमार साथी ने अपनी लिखी पुस्तक बीडीओ को भेंट कर सम्मानित किया। शिक्षक आलोक भूषण ने स्वागत उद्बोधन और रामायण साह ने आभार व्यक्त किया।
वहीं सिरसापट्टी स्कूल के प्रधानाध्यापक हरिशंकर प्रसाद ने शिक्षकों से अपनी ऊर्जा का सदुपयोग कर शिक्षा के स्तर को ऊंचा उठाने का आह्वान किया। कार्यक्रम में मौजूद कई शिक्षकों ने अपने अनुभव साझा कर आयोजन को यादगार बना दिया। इस कार्यक्रम के जरिए डॉ. सतीश कुमार साथी ने यह साबित कर दिया कि अगर नीयत नेक हो, तो शिक्षक समाज में बदलाव के सबसे बड़े वाहक बन सकते हैं ।