सक्सेस स्टडी पॉइंट में प्रतिभा सम्मान समारोह, प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण विद्यार्थियों को मिला सम्मान
- Post By Admin on Apr 13 2025

मोतिहारी : पकड़ीदयाल-मोतिहारी रोड स्थित सक्सेस स्टडी पॉइंट कोचिंग सेंटर में रविवार को एक भव्य प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मैट्रिक परीक्षा 2025 में प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण विद्यार्थियों को मेडल और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
कोचिंग के संचालक रमेश कुमार ने बताया कि यह संस्था का पहला बैच था, जिसमें विद्यार्थियों ने शानदार प्रदर्शन कर कोचिंग की साख को मजबूत किया। उन्होंने बताया कि पहली ही बार में इस कोचिंग से रोहित कुमार ने 420 अंक प्राप्त कर न सिर्फ अपने परिवार, बल्कि पूरे गांव और संस्थान का नाम रौशन किया है। संस्थान के एक अन्य शिक्षक मिथलेश कुमार ने जानकारी दी कि इस वर्ष कोचिंग के 80 प्रतिशत छात्र प्रथम श्रेणी से सफल हुए हैं, जो कि भविष्य के विद्यार्थियों के लिए एक प्रेरणास्पद संदेश है। उन्होंने कहा कि यदि विद्यार्थी इस संस्था से सही मार्गदर्शन में पढ़ाई करें, तो निश्चित ही अच्छे अंक लाकर अपने सपनों को साकार कर सकते हैं।
कार्यक्रम में रौनक संस्कृत संस्थान के संचालक जितेंद्र कुमार और एजुकेशन हब इंग्लिश कोचिंग सेंटर के संचालक संतोष कुमार ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई और सफल विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दीं। समारोह के अंत में सभी शिक्षकों ने विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें जीवन में निरंतर आगे बढ़ने का आशीर्वाद दिया।