नए साल का जश्न मना रही मेडिकल छात्रा की संदिग्ध मौत, परिजनों ने की जांच की मांग

  • Post By Admin on Jan 01 2025
नए साल का जश्न मना रही मेडिकल छात्रा की संदिग्ध मौत, परिजनों ने की जांच की मांग

भोपाल : भोपाल की 21 वर्षीय मेडिकल छात्रा नित्या साहू की पचमढ़ी में नए साल के जश्न के दौरान संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, नित्या अपने दोस्तों के साथ रविवार रात पचमढ़ी गई थी। जहां उसकी तबीयत अचानक बिगड़ी। उसे उल्टियां होने लगीं और इसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। इस घटना से न केवल उसके परिवार में कोहराम मच गया है, बल्कि परिजनों ने मौत की वजह की जांच की भी मांग की है।

साथियों के साथ घूमने आई थी पचमढ़ी

पचमढ़ी पुलिस के अनुसार, नित्या साहू भोपाल के अवधपुरी गैलेक्सी सिटी की रहने वाली थी और भोपाल के एक मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस प्रथम वर्ष की छात्रा थी। रविवार की रात वह अपने दोस्तों मुस्कान रंधावा, तनिष्क सक्सेना और पुष्पक गंधारे के साथ पचमढ़ी पहुंची थी। चारों ने एक होटल में दो कमरे बुक किए थे और सोमवार को वंदे भारत ट्रेन से भोपाल वापस लौटने की योजना बनाई थी। सोमवार सुबह करीब 7:45 से 8:15 बजे के बीच नित्या की अचानक तबीयत खराब हुई और उसकी मौत हो गई।

मौत का कारण स्पष्ट नहीं

पुलिस के मुताबिक, छात्रा के पिता मदनलाल साहू भोपाल रेलवे मंडल में चीफ टीएनसी के पद पर कार्यरत हैं। नित्या का शव पिपरिया अस्पताल में पोस्टमॉर्टम किया गया, लेकिन मौत के कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाए हैं। प्रारंभिक जांच में हार्ट अटैक से मौत की आशंका जताई जा रही है क्योंकि छात्रा को उल्टियां हो रही थीं।

परिजनों ने जांच की मांग की

नित्या के परिजनों का कहना है कि उनकी बेटी की मौत संदिग्ध परिस्थितियों में हुई है और इसके कारण की गहरी जांच होनी चाहिए। परिवार के लोग इस घटना से बुरी तरह प्रभावित हुए हैं और उनका रो-रोकर बुरा हाल है।