सुशीला देवी का निधन, समस्तीपुर रेलवे परिवार में शोक की लहर

  • Post By Admin on Jan 11 2025
सुशीला देवी का निधन, समस्तीपुर रेलवे परिवार में शोक की लहर

समस्तीपुर : ऑल इंडिया एससी/एसटी रेलवे इम्‍प्‍लाईज एसो, पूर्व मध्‍य रेल, समस्‍तीपुर मंडल के मुख्‍यालय शाखा अध्‍यक्ष और मुख्‍य आरक्षण पर्यवेक्षक दीपक कुमार की मां सुशीला देवी का शुक्रवार को पटना में निधन हो गया। सुशीला देवी पिछले कुछ महीनों से लंबी बीमारी से जूझ रही थीं और इलाज के दौरान उनका निधन हो गया।

सुशीला देवी का पारिवारिक विवरण

स्व. सुशीला देवी के पति स्व. नागेन्द्र प्रसाद ने पूर्व मध्य रेल के समस्तीपुर और सोनपुर रेल मंडल में वरिष्ठ मंडल कार्मिक पदाधिकारी के रूप में अपनी सेवाएं दी थीं। उनके परिवार में तीन बेटे हैं। सुनील कुमार, जो कैनरा बैंक में बैंक प्रबंधक के रूप में कार्यरत हैं, अनिल कुमार, जो समस्तीपुर रेल मंडल में सी.ओ.एस. के तौर पर कार्यरत हैं और रंजन कुमार, जो बिहार सरकार में लिपिक के रूप में अपनी सेवाएं प्रदान कर रहे हैं।

दीपक कुमार और उनके परिवार के लिए शोक

दीपक कुमार के लिए यह दुख की घड़ी बेहद कठिन रही है। उनके पूरे परिवार को इस अप्रत्याशित घटना ने गहरे आघात पहुंचाया है। इस दुख की घड़ी में समस्तीपुर रेलवे मंडल के साथी और समाज के लोग उनके साथ खड़े हैं। ऑल इंडिया एससी/एसटी रेलवे इम्‍प्‍लाईज एसो, समस्‍तीपुर मंडल के पूर्व मंडल मंत्री लाल बाबू राम ने अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा, “हम सभी साथी दीपक जी के साथ खड़े हैं और तथागत बुद्ध से प्रार्थना करते हैं कि वे दीपक जी के पूरे परिवार को इस दुख को सहन करने की शक्ति प्रदान करें।”

समस्तीपुर रेलवे परिवार का शोक

सुशीला देवी के निधन से समस्तीपुर रेलवे मंडल और उनके परिवार में शोक की लहर दौड़ गई है। उनके योगदान को याद करते हुए साथी कर्मचारियों और परिवार वालों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी है और इस दुख की घड़ी में परिवार को साहस प्रदान करने की कामना की है।