सुरेश पासवान को चुना गया राजद विधायक दल का नेता

  • Post By Admin on Nov 25 2024
सुरेश पासवान को चुना गया राजद विधायक दल का नेता

देवघर : देवघर से सुरेश पासवान को राजद विधायक दल का नवनिर्वाचित नेता चुन लिया गया है। राजद प्रभारी जयप्रकाश नारायण यादव की अध्यक्षता में रविवार को पार्टी की एक उच्च स्तरीय बैठक हुई। यह बैठक डोरंडा स्थित युवराज पैलेस होटल में हुई। इसी बैठक में सुरेश पासवान को विधायक दल का नेता चुने जाने पर सहमति बनी। सुरेश पासवान को राजद विधायक दल के नेता चुने जाने के फैसले के अन्य तीन नवनिर्वाचित विधायक संजय प्रसाद यादव (गोड्डा), नरेश प्रसाद सिंह (विश्रामपुर) और संजय कुमार सिंह यादव (हुसैनाबाद) ने समर्थन किया।

बैठक में राजद के राष्ट्रीय महासचिव भोला प्रसाद यादव, नवनिर्वाचित विधायक, मुख्य प्रवक्ता डॉ. मनोज कुमार सहित कई नेता उपस्थित रहे। सुरेश पासवान साल 2000 और 2009 में देवघर विधानसभा क्षेत्र से झारखंड विधानसभा के सदस्य रहे थे। वे जुलाई 2013 से दिसंबर 2014 तक हेमंत सोरेन की अध्यक्षता वाली राज्य सरकार में मंत्री थे। उसके बाद 2014 और 2019 का चुनाव सुरेश पासवान हार गए थे। अब 15 साल बाद एक बार फिर देवघर सीट पर राजद ने कब्जा जमाया है।