निर्माणाधीन पावर ग्रिड की गैस इंसुलेटेड सब स्टेशन में शॉर्ट सर्किट से लगी आग
- Post By Admin on Dec 05 2024

देवघर : सारठ के निर्माणाधीन 132/33 केवी पावर ग्रिड में मंगलवार देर रात एक बड़ी घटना सामने आई। जब पावर ग्रिड के साइट पर रखी गैस इंसुलेटेड सब स्टेशन (जीआईएस) 33 केबी में अचानक आग लग गई। आग के कारण भारी नुकसान हुआ और पूरा उपकरण जलकर खाक हो गया।
आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है लेकिन शुरुआती रिपोर्ट के अनुसार यह शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी बताई जा रही है। घटना के बाद पावर ग्रिड के कर्मचारियों और स्थानीय अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। हालांकि, किसी तरह के जनहानि की सूचना नहीं है।
पावर ग्रिड के निर्माण में लगे अधिकारी और तकनीकी टीम घटनास्थल पर मौजूद हैं और आग के कारणों की जांच कर रहे हैं। आग के कारण हुए नुकसान के बाद पावर ग्रिड के निर्माण कार्य में कुछ समय की देरी हो सकती है।
ज्ञात हो कि यह पावर ग्रिड क्षेत्र के बिजली वितरण को सुधारने और आपूर्ति की क्षमता बढ़ाने के उद्देश्य से बनाया जा रहा था। आग की घटना ने निर्माणाधीन परियोजना की प्रगति को प्रभावित किया है, लेकिन अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही कार्य को पुनः सुचारु किया जाएगा।