गैंगरेप की घटना पर भड़की एसयूसीआई, दोषियों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग

  • Post By Admin on Oct 05 2025
गैंगरेप की घटना पर भड़की एसयूसीआई, दोषियों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग

मुजफ्फरपुर : करजा थाना क्षेत्र में हुई गैंगरेप की घटना को लेकर एसयूसीआई (कम्युनिस्ट) की जिला कमिटी ने कड़ी निंदा की है। पार्टी के चार सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने सदर अस्पताल पहुंचकर पीड़िता और उसके परिजनों से मुलाकात की तथा घटना की विस्तृत जानकारी ली।

प्रतिनिधिमंडल ने पीड़ित परिवार को सांत्वना देते हुए कहा कि इस घटना ने समाज को झकझोर दिया है। उन्होंने सरकार और प्रशासन से मांग की कि इस जघन्य अपराध में संलिप्त सभी आरोपियों को तुरंत गिरफ्तार कर कठोरतम सजा दी जाए, ताकि भविष्य में कोई भी ऐसी घिनौनी हरकत करने से पहले सौ बार सोचें। एसयूसीआई (कम्युनिस्ट) नेताओं ने यह भी कहा कि इसी तरह की एक और शर्मनाक घटना मधुबनी जिले के अरेर थाना क्षेत्र में घटी है, जहां मेला देखकर लौट रही एक नाबालिग बच्ची के साथ तीन दरिंदों ने सामूहिक दुष्कर्म किया। उन्होंने कहा कि ऐसे मामलों की पुनरावृत्ति समाज के भीतर बढ़ते नशे, अश्लील सिनेमा, अभद्र साहित्य, नंगे विज्ञापन और मोबाइल पर बढ़ते गंदे कंटेंट की वजह से हो रही है। नेताओं ने सरकार पर आरोप लगाया कि वह इन सामाजिक बुराइयों को रोकने की बजाय अप्रत्यक्ष रूप से उन्हें बढ़ावा दे रही है। प्रतिनिधिमंडल ने चेतावनी दी कि यदि दोषियों की शीघ्र गिरफ्तारी और नशा तथा अश्लीलता पर नियंत्रण की दिशा में ठोस कदम नहीं उठाए गए, तो पार्टी राज्यव्यापी आंदोलन छेड़ेगी।

प्रतिनिधिमंडल में जिला कमिटी के वरिष्ठ सदस्य काशीनाथ सहनी, लालबाबू राय, कुमोद राम और ललित कुमार झा शामिल थे।