भारती शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय में विद्यार्थियों को क्रिटिकल थिंकिंग के लिए किया प्रेरित

  • Post By Admin on Dec 13 2024
भारती शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय में विद्यार्थियों को क्रिटिकल थिंकिंग के लिए किया प्रेरित

मुजफ्फरपुर : गुरुवार को जिले के सादातपुर स्थित भारती शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय में एनसीटीई के निर्देशों के तहत आयोजित लिंग भेदभाव पर आधारित कार्यक्रम में बीएड और डीएलएड के प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों को एक शार्ट मूवी दिखाई गई और इसके बाद इस विषय पर चर्चा की गई। 

कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों में लिंग भेदभाव के प्रति संवेदनशीलता पैदा करना और उन्हें समाज में समानता की दिशा में सोचने के लिए प्रेरित करना था। कार्यक्रम में छात्रों ने इस तरह के शार्ट मूवी को एक शिक्षा देने का सशक्त और प्रभावशाली तरीका माना। 

महाविद्यालय के प्रभारी डॉ. राजेश कुमार वर्मा ने इस अवसर पर विद्यार्थियों को क्रिटिकल थिंकिंग और थॉट प्रोवोकिंग के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि इस तरह के आयोजन छात्रों की सोच को विकसित करने और समाज में सकारात्मक बदलाव लाने में सहायक हो सकते हैं। 

उन्होंने विद्यार्थियों से आग्रह किया कि वे अपनी सोच को विस्तृत और समग्र दृष्टिकोण से देखें, ताकि लिंग भेदभाव जैसी समस्याओं का समाधान किया जा सके। महाविद्यालय के सचिव डॉ. ललित किशोर ने कार्यक्रम में विद्यार्थियों को शिक्षा के लिए और अच्छे संसाधनों का उपयोग करने की सलाह दी। 

उन्होंने विद्यार्थियों को उच्च गुणवत्ता वाली शिक्षाप्रद फिल्में और किताबें पढ़ने के लिए कई वेबसाइट्स का सुझाव दिया, ताकि वे अपने ज्ञान में वृद्धि कर सकें और समाज के विभिन्न पहलुओं को समझ सकेंl कार्यक्रम के संयोजक डॉ. सौरभ ने शार्ट मूवी के चयन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई और मंच का संचालन भी किया। उन्होंने विद्यार्थियों को यह समझाने की कोशिश की कि इस तरह के फिल्म प्रदर्शन से उन्हें लिंग भेदभाव पर गहरी समझ और सोच विकसित करने में मदद मिल सकती है। 

कार्यक्रम की मंच सजावट का कार्य महाविद्यालय के फाइन आर्ट्स विभाग के प्राध्यापक मनोज कुमार ने किया। जिन्होंने इस अवसर पर एक सुंदर और आकर्षक माहौल तैयार किया।