रामदयालु सिंह महाविद्यालय के छात्रों ने लीची अनुसंधान केंद्र में पूरा किया शोध कार्य
- Post By Admin on Sep 16 2025

मुजफ्फरपुर: रामदयालु सिंह महाविद्यालय के अर्थशास्त्र विभाग के छात्रों ने भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद – राष्ट्रीय लीची अनुसंधान केंद्र में एक सप्ताह का भ्रमण और शोध कार्य संपन्न किया। यह कार्यक्रम 8 सितंबर से 14 सितंबर तक आयोजित हुआ, जिसमें छात्रों को “मधुमक्खी पालन के वैज्ञानिक दृष्टिकोण” पर विशेष प्रशिक्षण दिया गया।
कार्यक्रम में आठ विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया, जिनमें अभिजीत, अंतस, किसलय, ललन, सोनालिका, जय कुमार, रोशन कुमार और मृत्युंजय कुमार शामिल थे। उन्हें मधुमक्खी पालन के महत्व, प्रबंधन, प्रजनन, रखरखाव, विपणन, प्रसंस्करण, गुणवत्ता नियंत्रण उपायों तथा राज्य सरकार की योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी गई। छात्रों ने बताया कि इस प्रशिक्षण से उन्हें न केवल लेखन व शोध का अनुभव मिला, बल्कि भविष्य के लिए स्वरोजगार और कौशल विकास के नए अवसर भी समझ में आए। कॉलेज के प्राचार्य डॉ. शशि भूषण कुमार ने लौटे छात्रों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि मधुमक्खी पालन कौशल विकास और स्वरोजगार के लिए अत्यंत उपयोगी है। ऐसे शैक्षणिक भ्रमण से छात्रों में आत्मनिर्भरता की भावना आती है और पर्यावरण व जैव विविधता के संरक्षण को भी बल मिलता है।
इस अवसर पर विभाग के प्रो. आर.एन. ओझा, डॉ. मंजरी आनंद, डॉ. अमोद प्रसाद सिंह, डॉ. सूरज कुमार और डॉ. विवेक मिश्र ने भी छात्रों की सराहना की और उन्हें प्रोत्साहित किया।