मुजफ्फरपुर में कार्पोरेट भारत छोड़ो दिवस पर किसानों का जोरदार विरोध प्रदर्शन

  • Post By Admin on Aug 09 2024
मुजफ्फरपुर में कार्पोरेट भारत छोड़ो दिवस पर किसानों का जोरदार विरोध प्रदर्शन

मुजफ्फरपुर : शुक्रवार को संयुक्त किसान मोर्चा के देशव्यापी आह्वान पर 'कार्पोरेट भारत छोड़ो' दिवस के अवसर पर मुजफ्फरपुर में जिलाधिकारी कार्यालय के समक्ष सैकड़ों किसान और मजदूरों ने जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। यह जुलूस शहीद खुदीराम बोस स्मारक स्थल, कम्पनीबाग से निकला, जिसमें प्रदर्शनकारियों ने "कार्पोरेट भारत छोड़ो," "भारत विश्व व्यापार संगठन से बाहर निकलो," "देश में मंडी व्यवस्था लागू करो," "सभी भूमिहीनों को बसने के लिए जमीन दो," "सभी किसानों और खेत मजदूरों को दस हजार मासिक वृद्धा पेंशन दो," "बिजली के निजीकरण और स्मार्ट प्रीपेड मीटर पर रोक लगाओ" जैसे नारे लगाए।

जिलाधिकारी के समक्ष आयोजित प्रदर्शन सभा को संबोधित करते हुए विभिन्न किसान और ट्रेड यूनियन नेताओं ने कहा कि अंग्रेजी हुकूमत की लुटेरी व्यवस्था के खिलाफ भारत की जनता ने 9 अगस्त को 'अंग्रेजों भारत छोड़ो' का नारा दिया था। आज नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा सरकार देश के कार्पोरेट अडानी, अंबानी, मित्तल जैसे पूंजीपति घरानों के लिए देश की सारी संपदा को लूट की खुली छूट दे रही है। जल, जंगल, जमीन, कृषि, शिक्षा, संचार, स्वास्थ्य, और रेल जैसी तमाम सार्वजनिक संपत्तियों को इन्हीं देशी-विदेशी पूंजीपति वर्ग के हाथों में सौंप दिया गया है, जिसके कारण बेरोजगारी, गरीबी, लूट, हत्या, और महिलाओं पर अत्याचार लगातार बढ़ रहे हैं। अमीर और अमीर होते जा रहे हैं, जबकि गरीब और गरीब। संयुक्त किसान-मजदूर आंदोलन निर्मित कर इस लुटेरी व्यवस्था को ध्वस्त करना ही तमाम समस्याओं का एकमात्र इलाज है। इसलिए संयुक्त किसान मोर्चा आज 'कार्पोरेट भारत छोड़ो' दिवस मना रही है।

इस अवसर पर आयोजित सभा की अध्यक्षता भूपनारायण सिंह ने की। सभा को एआईकेकेएमएस के लालबाबू महतो, लालबाबू राय, काशीनाथ सहनी, कालीकांत झा, विजय राम, एआईयूटीयूसी के मोहम्मद इदरीस, एआईकेएमएस के रुदल राम, राजकिशोर राम, मोहम्मद इलियास, दुलारचंद राम, रामवृक्ष राम, एआईकेएफ के चंद्रमोहन प्रसाद, नंदकिशोर तिवारी, एआईकेएस के अब्दुल गफ्फार, नमिता सिंह, दिनेश भगत, रेखा यादव, कामिनी कुमारी, अखिल भारतीय किसान महासभा के विंदेश्वर साह, रामबालक सहनी, विवेक कुमार, जितेंद्र यादव, एआईकेएमकेएस के राजू साह, रिंकू देवी, अजिमुल्ला अंसारी, बिहार राज्य किसान सभा के शंभूशरण ठाकुर, चंदेश्वर चौधरी आदि ने संबोधित किया।