पुलिस ढांचे को मजबूती : पटना और मुजफ्फरपुर में हाईटेक भवन निर्माण को मंजूरी

  • Post By Admin on Jan 09 2026
पुलिस ढांचे को मजबूती : पटना और मुजफ्फरपुर में हाईटेक भवन निर्माण को मंजूरी

पटना : बिहार की कानून-व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़, आधुनिक और प्रभावी बनाने की दिशा में राज्य सरकार ने बड़ा कदम उठाया है। उपमुख्यमंत्री सह गृह मंत्री सम्राट चौधरी ने पटना और मुजफ्फरपुर में दो अत्याधुनिक पुलिस भवनों के निर्माण को प्रशासनिक मंजूरी प्रदान कर दी है। इन दोनों परियोजनाओं पर कुल 34 करोड़ 31 लाख रुपए से अधिक की राशि खर्च की जाएगी। सरकार का मानना है कि इस पहल से पुलिस की कार्यक्षमता बढ़ेगी और आम जनता को तेज, पारदर्शी और बेहतर सेवाएं मिल सकेंगी।

मुजफ्फरपुर जिले में वरीय पुलिस अधीक्षक के लिए नया कार्यालय सह आवासीय भवन का निर्माण किया जाएगा। इस परियोजना पर करीब 18 करोड़ 92 लाख रुपए खर्च होंगे। प्रस्तावित भवन ग्राउंड प्लस चार मंजिला (G+4) होगा, जिसमें आधुनिक कार्यालय कक्ष, मीटिंग हॉल, रिकॉर्ड रूम, सुरक्षा व्यवस्था के साथ आवासीय सुविधा भी उपलब्ध कराई जाएगी। नए भवन के निर्माण से प्रशासनिक कार्यों में सहूलियत होगी और जिले की पुलिस व्यवस्था को एक मजबूत आधार मिलेगा।

वहीं राजधानी पटना के बुद्धा कॉलोनी क्षेत्र में एक मल्टीस्टोरी आधुनिक थाना भवन का निर्माण किया जाएगा। यह भवन ग्राउंड प्लस छह मंजिला (G+6) होगा, जिसकी अनुमानित लागत लगभग 15 करोड़ 38 लाख रुपए है। उपमुख्यमंत्री ने बताया कि पटना की बढ़ती आबादी, शहरी विस्तार और सुरक्षा जरूरतों को देखते हुए इस तरह के आधुनिक थाना भवन की आवश्यकता लंबे समय से महसूस की जा रही थी। नया भवन बनने से पुलिसकर्मियों को बेहतर संसाधन मिलेंगे और आम नागरिकों की शिकायतों का त्वरित निपटारा संभव होगा।

सम्राट चौधरी ने कहा कि राज्य सरकार केवल कानून-व्यवस्था बनाए रखने तक सीमित नहीं है, बल्कि उसे जमीनी स्तर पर मजबूत करने के लिए लगातार ठोस कदम उठा रही है। नए पुलिस भवनों में आधुनिक कार्यालय व्यवस्था, प्रशिक्षण सुविधाएं, आवासीय व्यवस्था और तकनीकी संसाधन उपलब्ध होंगे, जिससे पुलिस अधिकारी और जवान अधिक प्रभावी ढंग से अपने कर्तव्यों का निर्वहन कर सकेंगे।

उन्होंने यह भी बताया कि वर्ष 2025-26 के बजट में पुलिस भवनों के निर्माण और सुदृढ़ीकरण के लिए विशेष प्रावधान किए गए हैं। सरकार का उद्देश्य केवल नई इमारतों का निर्माण करना नहीं, बल्कि पूरी पुलिस व्यवस्था को आधुनिक, सक्षम और जनोन्मुखी बनाना है। इन परियोजनाओं के पूरा होने के बाद पटना और मुजफ्फरपुर समेत आसपास के क्षेत्रों में कानून-व्यवस्था और पुलिस सेवा की गुणवत्ता में उल्लेखनीय सुधार देखने को मिलेगा।