बीपीएस कॉलेज के संस्थापक बच्चा बाबू की प्रतिमा का हुआ अनावरण
- Post By Admin on Jun 29 2024

मोतिहारी : जिले के कल्याणपुर प्रखंड अन्तर्गत त्रिलोकवा गांव में शनिवार को बीपीएस कॉलेज केसरिया के संस्थापक स्वर्गीय बच्चा प्रसाद सिंह की प्रतिमा का अनावरण किया गया. स्वर्गीय बच्चा प्रसाद सिंह की प्रतिमा का अनावरण वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच मोतिहारी से पधारे परांबा शक्तिपीठाधीश्वर योगीराज श्री चंचल बाबा, श्री सोमेश्वर पीठ अरेराज के महंत श्री रविशंकर गिरि एवं संत श्री नारद बाबा ने संयुक्त रुप से किया. वैदिक मंत्रोच्चारण विद्वान आचार्य पं चंद्रिका तिवारी के द्वारा किया गया.
त्याग की प्रतिमूर्ति थे बच्चा बाबू : चंचल बाबा
इस अवसर पर उपस्थित जन समुदाय के बीच महान संत व परांठा शक्तिपीठाधीश्वर चंचल बाबा ने कहा कि बच्चा बाबू जैसे लोग विरले पैदा होते हैं. वे त्याग की सच्ची प्रतिमूर्ति थे.उन्होंने कहा कि 80 के दशक में केसरिया जैसे सुदूरवर्ती इलाके में कॉलेज की स्थापना कर बच्चा बाबू ने ऐतिहासिक काम किया था. वहीं सोमेश्वर पीठ अरेराज के महंत श्री रविशंकर गिरि ने कहा कि बच्चा बाबू शिक्षा प्रेमी थे तभी तो उन्होंने कॉलेज की स्थापना कर केसरिया के इलाके में उच्च शिक्षा का अलख जगाया.
संत सम्मेलन व भंडारे का भी हुआ आयोजन
प्रतिमा अनावरण के पुनित अवसर पर संत सम्मेलन व भंडारे का भी आयोजन किया गया. जिले भर से पधारे साधु-संतों के अलावे भारी संख्या में लोगों ने भंडारे में भाग लिया. इस अवसर पर महान संत चंचल बाबा, महंत रविशंकर गिरि, नारद बाबा, बाबा रामदास, बाबा किरण दास एवं पप्पू बाबा सहित सैकड़ों संतों की वाणी से लोग लाभान्वित हुए. आगत संत-महात्माओं एवं अतिथियों का स्वागत स्वर्गीय बच्चा प्रसाद सिंह के दोनों सुपुत्र विश्वजीत नारायण उर्फ लाल साहब एवं सत्यजीत नारायण उर्फ फूल साहब ने फूल माला एवं अंग वस्त्र देकर किया.
मौके पर ये सभी लोग रहे मौजूद
प्रतिमा अनावरण के मौके पर कल्याणपुर के प्रखंड उप प्रमुख धीरेन्द्र कुमार सिंह, पिपरा खेम के पैक्स अध्यक्ष प्रमोद सिंह, हरिवंश नारायण सिंह, अनिल कुशवाहा, रामबहादुर सिंह,विजय सिंह, बब्लू सिंह, मोहित कुमार एवं सुरेश सिंह सहित हजारों की संख्या में लोग मौजूद थे.