मोतिहारी पहुंचे स्पेनिश दंपति ने 12 माह के रौनक को अपनाया
- Post By Admin on Jan 11 2025

मोतिहारी : स्पेन से चलकर महात्मा गांधी की कर्मभूमि चंपारण पहुंचे दंपति ने शुक्रवार को एक 12 माह के मासूम को अपना बना लिया। जिला मुख्यालय मोतिहारी के बाईपास रोड स्थित विशिष्ट दत्तक ग्रहण संस्थान में इसके लिए एक समारोह का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर एक 12 माह के बालक रौनक (काल्पनिक नाम) को जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल के द्वारा उसके भावी दत्तक माता-पिता को सौंपा गया। बालक के भावी माता-पिता स्पेन के रहने वाले हैं। वे दोनों स्पेन में प्राइवेट जॉब करते हैं। मासूम को अपनाने के बाद स्पेनिश दंपति ने बिहार सरकार एवं जिला प्रशासन को धन्यवाद देते हुए जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल की भूरि-भूरि प्रशंसा की।
स्पेनिश दंपति ने कहा कि उनके परिवार में इस नन्हें सदस्य के शामिल होने से ढेर सारी खुशियां एक साथ आ गई हैं। इस विशिष्ट अवसर पर जिला बाल संरक्षण इकाई के सहायक निदेशक, बाल संरक्षण पदाधिकारी एवं विशिष्ट दत्तक ग्रहण संस्थान के कर्मी उपस्थित थे।
बता दें कि इस वर्ष का यह पहला बच्चा है, जिसे दतक ग्रहण हेतु सौंपा गया। वर्तमान में 0-6 वर्ष के आयुवर्ग के 08 शिशु विशिष्ट दत्तक ग्रहण संस्थान मोतिहारी में आवासित हैं। दत्तक ग्रहण हेतु इच्छुक कोई भी दंपति केन्द्रीय दतक ग्रहण संसाधन प्राधिकरण के पोर्टल http:/ cara.wcd.gov.in पर अपना निबंधन कराकर बच्चा गोद ले सकता है।
केन्द्रीय दतक ग्रहण संसाधन प्राधिकरण भारत सरकार के अन्तर्गत देशीय एवं अन्तर्देशीय सभी प्रकार के गोद लेने की प्रक्रिया के अनुश्रवण हेतु नामित संस्था है। जिसके देख-रेख में दतक ग्रहण की प्रक्रिया जिला स्तर पर विशिष्ट दत्तक ग्रहण संस्थान एवं जिला बाल संरक्षण इकाई द्वारा पूर्ण की जाती है।