एस.पी. मनोज कुमार तिवारी के स्थानांतरण पर विदाई समारोह आयोजित

  • Post By Admin on Dec 31 2024
एस.पी. मनोज कुमार तिवारी के स्थानांतरण पर विदाई समारोह आयोजित

सीतामढ़ी : सीतामढ़ी जिला क्रिकेट संघ द्वारा जानकी स्टेडियम, डुमरा में एस.पी. मनोज कुमार तिवारी के स्थानांतरण के अवसर पर एक भावपूर्ण विदाई समारोह आयोजित किया गया। इस मौके पर एस.पी. को मिथिला का प्रतीक पाग, अंगवस्त्र और जानकी उद्भव का प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। यह सम्मान जिलाधिकारी रिची पांडेय ने संघ की ओर से एस.पी. को प्रदान किया। समारोह की शुरुआत में संघ के सीईओ श्याम किशोर प्रसाद ने आगत अतिथियों का स्वागत किया और कार्यक्रम की सफलता के लिए सभी को धन्यवाद दिया। इस दौरान जिलाधिकारी रिची पांडेय ने एस.पी. मनोज कुमार तिवारी के कार्यकाल की सराहना करते हुए कहा कि अधिकारी का आना-जाना हमेशा होता रहता है लेकिन उनके द्वारा किए गए कार्य और उनकी कृतियाँ हमेशा याद रखी जाती हैं। उन्होंने कहा कि एस.पी. मनोज तिवारी का कार्यकाल अविस्मरणीय रहेगा।

समारोह में एस.पी. मनोज कुमार तिवारी ने कहा, “माता जानकी की भूमि पर कार्य करना मेरे लिए एक अद्वितीय अनुभव रहा है। हर कदम पर स्थानीय लोगों का सहयोग मिला और यह सहयोग मेरे कार्यों में अहम भूमिका निभाता रहा।” डीएसपी सदर ने एस.पी. मनोज तिवारी के कार्यकाल की प्रशंसा करते हुए उनके खेल के प्रति अभिरुचि और उनके कार्यों की सराहना की। एस.पी. ने खेल के क्षेत्र में किए गए योगदान पर भी विचार साझा किए। कार्यक्रम का संचालन नवनीत कुमार ने किया। इस अवसर पर संघ के पंकज कुमार सिंह, विवेक मिश्रा सहित प्रतिभागी टीम के खिलाड़ी भी मौजूद थे।