चैलेंज कप टूर्नामेंट 2025 में एस.ओ.एस ‘बी’ समस्तीपुर की हुई जीत

  • Post By Admin on Jan 09 2025
चैलेंज कप टूर्नामेंट 2025 में एस.ओ.एस ‘बी’ समस्तीपुर की हुई जीत

समस्तीपुर : दार्जिलिंग सराय स्थित चौक मैदान में जिला फुटबॉल संघ के तत्वाधान में आयोजित चैलेंज कप टूर्नामेंट 2025 का चौथा दिन सफलता पूर्वक संपन्न हुआ। इस दिन के मुकाबले में एस.ओ.एस ‘बी’ समस्तीपुर और वाई.आर.एस.सी. पाटोरी की टीमें आमने-सामने थीं। रोमांचक मुकाबले में एस.ओ.एस ‘बी’ समस्तीपुर की टीम ने एक शून्य से जीत हासिल की। इस मैच में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए क्रिश कुमार को ‘बेस्ट 22’ अवॉर्ड से सम्मानित किया गया।

इस टूर्नामेंट के आयोजन में जिला फुटबॉल संघ के जोनल सचिव रंजन गांधी और अध्यक्ष अनिल कुमार प्रमुख रूप से उपस्थित थे। इसके अलावा, स्कूल ऑफ सॉकर के जोनल सचिव रितेश कुमार, खेल प्रेमी राजन कुमार, कैलाश जी, रामू भगत भी उपस्थित थे। निर्णायक के रूप में तरुण कुमार, मो. शाहिद आलम और आदित्य कुमार लाला ने अपनी भूमिका निभाई।

इस दौरान मैच के संचालन के लिए सभी अधिकारियों और खिलाड़ियों की सराहना की गई और टूर्नामेंट की सफलता के लिए सभी ने एकजुट होकर कार्य किया। यह टूर्नामेंट क्षेत्रीय फुटबॉल के लिए एक महत्वपूर्ण अवसर साबित हो रहा है, जो युवा खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने का कार्य कर रहा है।