पुत्र ने की पिता की हत्या, चढ़ा पुलिस के हत्थे
- Post By Admin on Jan 20 2025

मोतिहारी : जिले के हरसिद्धि थाना क्षेत्र के मानिकपुर विशुनपुर गांव के वार्ड नम्बर 5 से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जहां एक पुत्र ने ही अपने पिता की घर में रखे सिलबट्टे के लोरहे से हत्या कर दी। मौत का कारण मृतक मुस्तकीम अंसारी का एक महिला के साथ अवैध संबंध बताया जा रहा है।
मृतक मुस्तकीम अंसारी होम गार्ड के जवान के रूप में कार्यरत थे। मृतक के पुत्र गुड्डू अंसारी ने बताया कि उसके पिता मुस्तकीम अंसारी का एक महिला के साथ अवैध संबंध थे। जिसका पुत्र गुड्डू अंसारी विरोध किया करते थे लेकिन विरोध के बाद भी मुस्तकीम अंसारी महिला के साथ अपनी अवैध संबंध कायम रखते थे। बीते शनिवार को पिता पुत्र के बीच इस मामले को लेकर कहा सुनी हुई जिसके बाद गुड्डू अंसारी ने अपने पिता की सिलबट्टे के लोरहे से हत्या कर दी।
मामले की जानकारी मिलते ही हरसिद्धि थानाध्यक्ष सर्वेंद्र कुमार और अंचल निरीक्षक सामर्थ ने त्वरित कार्यवाही करते हुए मौके पर पहुंच कर जांच शुरू कर दी। साथ ही अरेराज डीएसपी रंजन कुमार भी मौके पर पहुंचे और आरोपी पुत्र गुड्डू अंसारी को गिरफ्तार कर लिया गया। वहीं आरोपी पुत्र ने हत्या की वारदात को स्वीकार कर लिया है। पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने की प्रक्रिया में जुटी हुई है।