कैंसर पीड़ित बच्चों के लिए सोशल वर्कर फॉर वूमेन एंपावरमेंट संस्था ने बांटे जरूरत के सामान
- Post By Admin on Sep 19 2025
.jpg)
मुजफ्फरपुर : समाज सेवा के तहत ‘सोशल वर्कर फॉर वूमेन एंपावरमेंट’ संस्था ने शुक्रवार को जीरो माइल स्थित टाटा मेमोरियल कैंसर हॉस्पिटल में कैंसर पीड़ित बच्चों को आवश्यक सामान वितरित किया। संस्था की ओर से बच्चों को बेडशीट, ड्राइंग बुक, रंग, स्टेशनरी, पानी का जग, प्लेट, चम्मच, मेडिसिन क्रशर, तौलिया, चटाई और किडनी ट्रे जैसी ज़रूरी वस्तुएं उपलब्ध कराई गईं।
इस मौके पर कैंसर हॉस्पिटल की डॉ. निहारिका, डॉ. निखिल, डॉ. गौरव कुमार, डॉ. तूलिका और डॉ. प्रतिभा मौजूद रहीं। संस्था की अध्यक्ष रानु गुप्ता ने कहा कि यह पहल उन छोटे बच्चों के लिए है, जो कैंसर से जूझ रहे हैं और अस्पताल में लंबे समय तक भर्ती रहते हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे बच्चों के चेहरे पर मुस्कान लाना ही इस प्रयास का उद्देश्य है।
संस्था की सदस्य मोनिका अरोड़ा और संयोजक बबली कुमारी ने भी कार्यक्रम में भाग लिया और बच्चों को प्रोत्साहित किया। डॉक्टरों ने संस्था की पहल की सराहना करते हुए कहा कि समाज के सहयोग से ही कैंसर पीड़ित बच्चों के उपचार और जीवन में सकारात्मक बदलाव संभव है।