जम्मू-कश्मीर में मूसलाधार बारिश से बिगड़े हालात, सभी शैक्षणिक संस्थान आज बंद

  • Post By Admin on Aug 28 2025
जम्मू-कश्मीर में मूसलाधार बारिश से बिगड़े हालात, सभी शैक्षणिक संस्थान आज बंद

जम्मू : जम्मू-कश्मीर में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। हालात को देखते हुए गुरुवार को प्रदेशभर के सभी शैक्षणिक संस्थान बंद रखने का निर्णय लिया गया है।

शिक्षा मंत्री सकीना इटू ने बुधवार देर रात ‘एक्स’ पर जानकारी दी कि खराब मौसम को ध्यान में रखते हुए स्कूल और कॉलेज गुरुवार को बंद रहेंगे। जम्मू क्षेत्र में सोमवार से ही स्कूल बंद हैं, जबकि कश्मीर घाटी के कई जिलों—अनंतनाग, कुलगाम, पुलवामा, शोपियां, बडगाम और श्रीनगर—में बुधवार से एहतियातन शैक्षणिक संस्थानों को बंद किया गया।

इसी क्रम में कश्मीर विश्वविद्यालय ने भी गुरुवार को प्रस्तावित सभी परीक्षाएं स्थगित कर दी हैं। विश्वविद्यालय प्रशासन ने कहा कि नई तारीखों की घोषणा बाद में की जाएगी।

लगातार बारिश से झेलम सहित कई नदियों का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर पहुंच गया है। जम्मू क्षेत्र में नदियों और नालों में उफान से बाढ़ जैसे हालात हैं। चार दिनों से जारी बारिश ने निचले इलाकों को जलमग्न कर दिया है, जिसके चलते हजारों लोगों को सुरक्षित स्थानों पर निकाला गया है।

इस बीच रियासी जिले में वैष्णो देवी यात्रा मार्ग पर भूस्खलन की त्रासदी हुई है। मलबे से बुधवार को और शव मिलने के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 34 हो गई। राहत व बचाव कार्य जारी है और लापता लोगों की तलाश की जा रही है।

मौसम विभाग ने गुरुवार को जम्मू संभाग और दक्षिण व मध्य कश्मीर में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई है।

उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने उच्च स्तरीय बैठक कर बचाव और राहत कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने सेना, वायुसेना, एनडीआरएफ और केंद्रीय बलों को प्रभावित इलाकों में तत्परता से कार्य करने के निर्देश दिए। साथ ही अधिकारियों से बिजली, पानी, स्वास्थ्य सेवाएं, राशन और संचार व्यवस्था जैसी जरूरी सेवाओं को बिना बाधा जारी रखने तथा प्रभावित क्षेत्रों में राहत सामग्री उपलब्ध कराने पर विशेष ध्यान देने को कहा।