सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ में एक जवान शहीद, सात घायल
- Post By Admin on Jan 20 2026
किश्तवाड़ : जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले के सिंहपोरा इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच हुई भीषण मुठभेड़ ने एक वीर जवान की शहादत ली, जबकि सात अन्य जवान घायल हो गए। घायल जवानों को तुरंत नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है। शहीद जवान की शहादत के बाद सुरक्षाबलों ने अपने अभियान को और तेज कर दिया है और जैश-ए-मोहम्मद के आतंकियों को चारों तरफ से घेर रखा है।
सर्च ऑपरेशन देर रात रुकने के बाद सुबह फिर से शुरू हुआ। अधिकारियों ने बताया कि चतरू बेल्ट के मंदराल-सिंहपोरा के पास सोनार गांव में आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिलने पर यह ऑपरेशन शुरू किया गया था। इलाके की घनी हरियाली और खड़ी ढलानों के कारण विजिबिलिटी सीमित थी, इसलिए रात भर ऑपरेशन को अस्थायी रूप से रोका गया था।
सुबह सूरज निकलते ही सुरक्षाबलों ने ढीले समय का फायदा उठाते हुए सर्च ऑपरेशन फिर से शुरू किया। सेना, जम्मू-कश्मीर पुलिस और अर्धसैनिक बलों की संयुक्त टीमें हाई-टेक ड्रोन और स्निफर डॉग्स (खोजी कुत्तों) की मदद से इलाके की चप्पे-चप्पे तलाशी ले रही हैं। सुरक्षाबलों ने इलाके में कड़ा सुरक्षा घेरा भी स्थापित किया है ताकि आतंकियों का किसी भी तरह का पलायन असंभव हो।
अधिकारियों के अनुसार, जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े दो से तीन आतंकियों का समूह इस इलाके में फंसा हुआ माना जा रहा है। हालांकि सुबह ऑपरेशन दोबारा शुरू होने के बाद आतंकियों से कोई नया संपर्क नहीं हुआ है, लेकिन सुरक्षा बल उनकी हर गतिविधि पर नजर बनाए हुए हैं और घेराबंदी को तोड़कर उनके भागने की संभावना को नाकाम कर रहे हैं।
इस मुठभेड़ से इलाके में तनाव बढ़ गया है, जबकि सुरक्षाबलों की सतर्कता और कड़े पहरे के कारण नागरिकों के लिए फिलहाल कोई खतरा नहीं बताया गया है।