जम्मू-कश्मीर : किश्तवाड़ में भूस्खलन से पांच घायल, बडगाम में कई गांव जलमग्न

  • Post By Admin on Sep 04 2025
जम्मू-कश्मीर : किश्तवाड़ में भूस्खलन से पांच घायल, बडगाम में कई गांव जलमग्न

श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर में प्राकृतिक आपदा का दोहरा असर देखने को मिला। किश्तवाड़ जिले के द्रबशल्ला स्थित मेघा परियोजना क्षेत्र में हुए भूस्खलन में पांच लोग घायल हो गए, जबकि बडगाम जिले के कई गांव झेलम नदी के बांध में दरार आने के बाद जलमग्न हो गए।

केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर जानकारी दी कि उन्होंने किश्तवाड़ के डीसी पंकज कुमार शर्मा से स्थिति पर बात की है। सिंह ने जिला प्रशासन की तत्परता की सराहना करते हुए कहा कि तुरंत कार्रवाई के चलते सभी पांचों लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया। फिलहाल सभी घायल हैं, लेकिन उन्हें जरूरी इलाज और हर तरह की मदद दी जा रही है।

दूसरी ओर, बडगाम जिले के शालिना, राख शालिना और बाघी शाकिरशाह गांव पानी में डूब गए हैं। मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने बताया कि प्रभावित इलाकों के निवासियों को रातोंरात सुरक्षित स्थानों और बनाए गए राहत शिविरों में पहुंचा दिया गया। उन्होंने कहा कि सीरबाग और समरबाग गांवों में बाढ़ का खतरा बना हुआ है और वहां लगातार रेस्क्यू अभियान चलाया जा रहा है।

मुख्यमंत्री ने जानकारी दी कि बडगाम जिला प्रशासन ने छह रेस्क्यू सेंटर सक्रिय किए हैं। वहीं, एसडीआरएफ, एनडीआरएफ, पुलिस और राजस्व विभाग की टीम राहत-बचाव कार्य में जुटी हुई हैं। उन्होंने लोगों से अपील की है कि जलस्तर कम होने तक सुरक्षित स्थानों पर रहें।