किश्तवाड़ में आतंकियों से मुठभेड़, पुंछ में भारी मात्रा में हथियार-गोला बारूद बरामद
- Post By Admin on Sep 20 2025

जम्मू : जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद विरोधी अभियानों का सिलसिला तेज हो गया है। शनिवार को किश्तवाड़ जिले में आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन जारी रहा, वहीं पुंछ जिले में संयुक्त सुरक्षा बलों ने तलाशी अभियान के दौरान हथियार और भारी मात्रा में युद्ध सामग्री बरामद की।
भारतीय सेना की व्हाइट नाइट कॉर्प्स ने बताया कि किश्तवाड़ में 19 सितंबर की रात खुफिया जानकारी के आधार पर ऑपरेशन शुरू किया गया। रात करीब आठ बजे आतंकियों से सुरक्षा बलों की मुठभेड़ हुई और दोनों ओर से गोलीबारी हुई। फिलहाल ऑपरेशन जारी है और इलाके में सुरक्षा बलों का घेरा कड़ा कर दिया गया है।
इसी बीच पुंछ सेक्टर में सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में एक एके सीरीज राइफल, चार एके मैगजीन, 20 हैंड ग्रेनेड और अन्य युद्ध सामग्री बरामद की गई। सुरक्षाबलों ने तलाशी अभियान अभी भी जारी रखा है।
सुरक्षा एजेंसियों का मानना है कि आतंकियों के नेटवर्क को ध्वस्त करने के लिए अब पूरे इकोसिस्टम पर कार्रवाई की जा रही है। इसमें न सिर्फ आतंकियों और उनके मददगारों को बल्कि ड्रग्स तस्करी और हवाला मनी रैकेट में शामिल लोगों को भी निशाना बनाया जा रहा है। एजेंसियों का कहना है कि सीमा पार से ड्रग्स और हवाला के जरिए आने वाला पैसा आतंकवाद को फंड करने में इस्तेमाल किया जाता है।
जम्मू-कश्मीर में 740 किलोमीटर लंबी नियंत्रण रेखा (एलओसी) और 240 किलोमीटर लंबी अंतर्राष्ट्रीय सीमा (आईबी) फैली हुई है। इन दोनों मोर्चों पर बीएसएफ और सेना लगातार चौकसी बढ़ा रही हैं ताकि हथियारों की तस्करी और आतंकियों की घुसपैठ को रोका जा सके।