दच्छन : भीषण आग से 20 मकान खाक, राहत कार्य तेज
- Post By Admin on Jan 02 2026
किश्तवाड़ : जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले के दच्छन क्षेत्र में गुरुवार रात भीषण आग लगने से करीब 20 घर जलकर पूरी तरह खाक हो गए। आग की लपटों ने कुछ ही देर में पूरे इलाके को अपनी चपेट में ले लिया और भारी तबाही मच गई। हालांकि राहत की बात यह रही कि इस हादसे में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई।
घटना की जानकारी मिलते ही केंद्रीय राज्य मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने तत्काल संज्ञान लेते हुए किश्तवाड़ के डिप्टी कमिश्नर पंकज शर्मा से बातचीत की। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर जानकारी साझा करते हुए बताया कि आग की इस भयावह घटना में कई घर पूरी तरह जल गए हैं, लेकिन किसी की जान नहीं गई है। मंत्री ने कहा कि प्रशासन और रेड क्रॉस की ओर से तुरंत राहत सामग्री मौके पर भेजी गई है और प्रभावित परिवारों को आर्थिक सहायता देने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है।
स्थानीय अधिकारियों के अनुसार, आग गुरुवार शाम को लगी और तेज हवाओं तथा घरों की नजदीकी के कारण तेजी से फैलती चली गई। गांव में अधिकांश मकान लकड़ी से बने होने के चलते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। शुरुआत में आठ से नौ घर आग की चपेट में आए, लेकिन देखते ही देखते यह संख्या बढ़कर लगभग 20 तक पहुंच गई।
दुर्गम पहाड़ी इलाका होने के कारण राहत और बचाव कार्य में भी काफी दिक्कतें आईं। खराब सड़कों, सीमित संसाधनों और कठिन भौगोलिक परिस्थितियों के चलते दमकल वाहनों को घटनास्थल तक पहुंचने में समय लगा। तब तक आग कई घरों को पूरी तरह निगल चुकी थी।
फिलहाल प्रशासन की टीमें मौके पर तैनात हैं और प्रभावित परिवारों को अस्थायी राहत प्रदान की जा रही है। रेड क्रॉस के सहयोग से खाने-पीने की सामग्री, जरूरी सामान और अन्य राहत सामग्री वितरित की जा रही है। जिला प्रशासन ने भरोसा दिलाया है कि पीड़ित परिवारों को हरसंभव सहायता दी जाएगी और उन्हें जल्द से जल्द सामान्य स्थिति में लाने के प्रयास किए जाएंगे।