10-11 दिसंबर को मनाया जाएगा सीतामढ़ी जिला स्थापना दिवस, धूमधाम से होंगे कार्यक्रम
- Post By Admin on Nov 27 2024

सीतामढ़ी : जिला स्थापना दिवस का आयोजन इस वर्ष 10 और 11 दिसंबर को पूरे धूमधाम एवं हर्षोल्लास के साथ किया जाएगा। यह आयोजन जिले के इतिहास में एक महत्वपूर्ण अवसर माना जाता है और इसे लेकर प्रशासनिक स्तर पर तैयारियाँ जोरों पर हैं।
मंगलवार को समाहरणालय के विमर्श सभा कक्ष में जिलाधिकारी रिची पांडेय की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित की गई। जिसमें स्थापना दिवस के सफलतापूर्वक आयोजन के लिए विभिन्न समितियों का गठन किया गया। बैठक में जिलाधिकारी ने संबंधित विभागों को आवश्यक निर्देश दिए और आयोजन की व्यापक तैयारियों पर विचार विमर्श किया।
इस वर्ष के आयोजन में विशेष रूप से प्रभात फेरी, सांस्कृतिक कार्यक्रम, खेल प्रतियोगिताएं, मुशायरा और विकासात्मक प्रदर्शनी स्टॉल लगाए जाएंगे।
जिलाधिकारी ने इस अवसर पर स्थानीय कलाकारों को प्राथमिकता देने की बात भी कही। इसके अलावा जिले के विभिन्न क्षेत्रों में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। जिसमें स्थानीय संस्कृति और पारंपरिक विधाओं को बढ़ावा देने का प्रयास किया जाएगा। जिलाधिकारी ने यह भी निर्देश दिया कि जिला मुख्यालय को नीली रोशनी और रंग-बिरंगी झालरों से सजाया जाएगा, ताकि स्थापना दिवस की भव्यता को और भी बढ़ाया जा सके।
इस आयोजन के सफलतापूर्वक संचालन के लिए विभिन्न समितियों का गठन किया गया है। जिनमें आयोजन-सह-सांस्कृतिक कार्यक्रम समिति, प्रचार-प्रसार समिति, स्वागत समिति, विधि व्यवस्था समिति, विकासात्मक प्रदर्शनी समिति, आय-व्यय संधारण समिति, खेल-कूद समिति, चिकित्सा व्यवस्था समिति आदि शामिल हैं। सभी समितियाँ अपने कार्यों को लेकर गंभीरता से काम कर रही हैं और जिलाधिकारी द्वारा लगातार इनकी प्रगति की निगरानी की जा रही है।
बैठक में डीडीसी मनन राम, प्रभारी अपर समाहर्ता (राजस्व) कुमार धनंजय, जिला भुअर्जन पदाधिकारी विकास कुमार, नगर आयुक्त, जिला पंचायती राज पदाधिकारी, सिविल सर्जन, जिला कृषि पदाधिकारी, प्रभारी पदाधिकारी सामान्य शाखा, डीईओ, डीपीएम जीविका तथा अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे। इस आयोजन को लेकर जिले के लोग भी उत्साहित हैं और इसे लेकर तैयारियां जोरों पर हैं, ताकि स्थापना दिवस के इस अवसर पर सीतामढ़ी में एक भव्य और यादगार समारोह का आयोजन किया जा सके।