डॉ. मोमिता देबनाथ के लिए इंसाफ की मांग के साथ इनरव्हील और रोटरी क्लब का मौन मार्च
- Post By Admin on Aug 17 2024

मुजफ्फरपुर : इनरव्हील क्लब मुजफ्फरपुर और रोटरी क्लब ने मिलकर डॉक्टर मोमिता देबनाथ के साथ हुए सामूहिक बलात्कार और हत्या के खिलाफ इंसाफ की मांग को लेकर एक मौन कैंडल मार्च का आयोजन किया। यह मार्च खुदीराम बोस स्मारक के पास पहुंचकर समाप्त हुआ, जहां सभी प्रतिभागियों ने 10 मिनट का मौन रखकर डॉक्टर मोमिता को श्रद्धांजलि दी।
इस मार्च में क्लब की अध्यक्ष रूपा सिन्हा, शेट्टी प्रेसिडेंट डॉ. रागिनी रानी, सुधीर कुमार, उपमेयर डॉ. मोनालिसा, डॉ. नवीन, राकेश चौहान, इनरव्हील की उपाध्यक्ष अंजना चौधरी, पूर्व अध्यक्ष सोनल वर्मा, लिली साहू, सुधा सिंह, पुष्षा गुप्ता, मीरा श्रीवास्तव, डॉ. बेनू वर्त्तिका, माला सिन्हा, और जागृति की अध्यक्ष स्मृति बाला समेत अन्य प्रमुख सदस्य मौजूद थे।
सभी ने एक स्वर में इस जघन्य अपराध की कड़ी निंदा करते हुए अपराधियों को जल्द से जल्द कड़ी सजा दिलाने की मांग की। यह आयोजन महिलाओं की सुरक्षा और न्याय के प्रति जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से किया गया था।