श्री राम चंद्र सेवा ट्रस्ट ने लगाया निःशुल्क चिकित्सा जांच शिविर

  • Post By Admin on Dec 27 2024
श्री राम चंद्र सेवा ट्रस्ट ने लगाया निःशुल्क चिकित्सा जांच शिविर

समस्तीपुर : जिले के सोमनाहा पंचायत स्थित रामजानकी कॉम्प्लेक्स में श्री राम चंद्र सेवा ट्रस्ट द्वारा आयोजित निःशुल्क चिकित्सा शिविर ने स्वास्थ्य के प्रति लोगों को जागरूक करने में महत्वपूर्ण योगदान दिया। जिसमें प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ. मनोज कुमार सिंह और उनकी विशेषज्ञ टीम ने सैकड़ों स्थानीय निवासियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया और उन्हें आवश्यक उपचार प्रदान किया।

शिविर का उद्घाटन वीर बाल दिवस के अवसर पर हुआ। इस अवसर पर डॉ. मनोज कुमार सिंह ने वीर बाल दिवस की महत्ता को बताते हुए कहा, “वीर बाल दिवस, गुरु गोबिंद सिंह जी के साहिबजादों जोरावर सिंह और फतेह सिंह के बलिदान को सम्मानित करने का दिन है। उन्होंने युवा शहीदों की वीरता और साहस को याद करते हुए कहा, "हम सभी को इन वीरों से मानवता की सेवा और अपने कर्तव्यों को निभाने की प्रेरणा मिलती है।”

स्वास्थ्य के महत्व पर भी विस्तार से बात करते हुए डॉ. सिंह ने स्थानीय लोगों को अपनी सेहत के प्रति जागरूक किया। उन्होंने बताया कि स्वच्छता, संतुलित आहार और नियमित स्वास्थ्य जांच किसी भी व्यक्ति के जीवन को लंबा और स्वस्थ बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं। उन्होंने यह भी कहा कि समय पर जांच और उपचार से गंभीर बीमारियों से बचाव संभव है। जिससे न केवल जीवन की गुणवत्ता में सुधार होता है बल्कि आर्थिक रूप से भी बचत होती है।

शिविर में विशेष रूप से न्यूरोपैथी, मास डेंसिटी, ब्लड जांच, आर्थराइटिस जैसी बीमारियों की जांच निःशुल्क की गई। इसके साथ ही मरीजों को स्वास्थ्य संबंधी मार्गदर्शन और दवाइयां भी वितरित की गईं। यह शिविर गांव के लोगों के लिए किसी वरदान से कम नहीं था क्योंकि उन्हें बिना किसी लागत के स्वास्थ्य परीक्षण और उपचार प्राप्त हुआ। इस कार्यक्रम में समस्तीपुर के विभिन्न गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित रहे।

जिनमें वरिष्ठ नेता ब्रह्मदेव सिंह, पंचायत मुखिया राधा कुमारी, पंचायत समिति सदस्य कृष्णा देवी, सरपंच शंभु सिंह, जिला पार्षद सत्यप्रकाश कुशवाहा, जिला परिषद रवि रौशन कुमार, ओमप्रकाश कुशवाहा, रविकांत कुशवाहा, महेश चौरसिया, राज कुमार सिंह, कौशल कुमार, लाला प्रसाद और सतीश कुमार शामिल थे।