अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस मध्यप्रदेश भवन का मुख्यमंत्री करेंगे उद्घाटन, जानें क्या है भवन की खासियत

  • Post By Admin on Feb 02 2023
अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस मध्यप्रदेश भवन का मुख्यमंत्री करेंगे उद्घाटन, जानें क्या है भवन की खासियत

भोपाल : मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज (गुरुवार) को शाम 6.30 बजे राज्य सरकार के दिल्ली में अत्याधुनिक सुविधाओं से परिपूर्ण नये मध्यप्रदेश भवन का उद्घाटन करेंगे। देश की राजधानी दिल्ली में सबसे सुरक्षित चाणक्यपुरी क्षेत्र में जीसस एंड मेरी मार्ग पर डेढ़ एकड़ में लगभग 150 करोड़ रुपये की लागत से बना मध्यप्रदेश भवन पांच सितारा होटल से कम नहीं है।

जनसम्पर्क अधिकारी अरुण शर्मा ने बताया कि आधुनिक सुविधाओं से युक्त नवीन मध्यप्रदेश भवन में राज्य के संस्कृति, वन्य-जीव, जनजातीय परम्परा, कला और राजनीतिक हस्तियों को भी दर्शाया गया है। इसमें 104 रूम, जिसमें 66 डीलक्स रूम और 38 सामान्य रूम के साथ चार वीआईपी सूट रूम भी हैं। मेहमानों को ठहराने के लिए कक्षों में सभी आधुनिक सुविधाएं भी मुहैया कराई गई है। भवन के कॉन्फ्रेंस रूम में एक साथ 45 लोगों के बैठने की व्यव्यस्था है। साथ ही 250 लोगों के बैठने के लिए ऑडिटोरियम भी बनाया गया है। भवन में वीआईपी लाउंज और डाइनिंग रूम में एक साथ 35 लोगों और सामान्य डाइनिंग रूम में 80 लोगों के बैठने की व्यवस्था है।

उन्होंने बताया कि छह फ्लोर में बनकर तैयार हुए नए भवन का प्रत्येक फ्लोर प्रदेश की अलग संस्कृति को दर्शाता है। भवन में बाहर से लेकर अंदर तक हर कदम पर राज्य की धार्मिक, सांस्कृतिक, कला और परंपरा ही नजर आती है। साथ ही दूसरे राज्य के लोगों को इस भवन में आने पर मध्यप्रदेश के कण-कण से रूबरू कराने का प्रयास भी किया गया है।