विश्वविद्यालय राजद शिक्षक प्रकोष्ठ की बैठक में नए पदाधिकारियों का चयन

  • Post By Admin on Nov 28 2024
विश्वविद्यालय राजद शिक्षक प्रकोष्ठ की बैठक में नए पदाधिकारियों का चयन

मुजफ्फरपुर : बुधवार को जूरन छपरा स्थित जिला राजद कार्यालय में विश्वविद्यालय राजद शिक्षक प्रकोष्ठ की बैठक आयोजित की गई। जिसमें प्रकोष्ठ के नए पदाधिकारियों का चयन किया गया। बैठक की अध्यक्षता प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष कुमर राय ने की और उनकी उपस्थिति में डॉ. वीरेंद्र चौधरी को अध्यक्ष तथा डॉ. राजीव कुमार को प्रधान महासचिव चुना गया।

बैठक में कुमर राय ने अपने संबोधन में कहा कि राष्ट्रीय जनता दल (राजद) पार्टी तेजस्वी यादव के नेतृत्व में निरंतर प्रगति कर रही है और शिक्षक समाज को संगठनात्मक रूप से एकजुट होकर पार्टी को फिर से सत्ता में स्थापित करने के लिए प्रयास करना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि राजद ने हमेशा पिछड़ों, दलितों और अल्पसंख्यक समाज को सम्मान देने का काम किया है और इस दिशा में पार्टी की प्राथमिकताएं स्पष्ट हैं।

नए अध्यक्ष डॉ. वीरेंद्र चौधरी ने कहा कि राजद ने हमेशा पिछड़े, दलित और अल्पसंख्यक समाज के अधिकारों के लिए आवाज उठाई है और यह समाज अब भी लालू यादव के नेतृत्व में पार्टी से जुड़ा हुआ है। उन्होंने जोर देकर कहा कि यह पार्टी समाज के हर वर्ग के लिए काम कर रही है और यही कारण है कि राजद की लोकप्रियता आज भी बनी हुई है।

डॉ. राजीव कुमार ने तेजस्वी यादव के नेतृत्व में बिहार के भविष्य की बात की
प्रधान महासचिव डॉ. राजीव कुमार ने तेजस्वी यादव के युवा नेतृत्व में विश्वास जताया और कहा कि बिहार का भविष्य तेजस्वी यादव के हाथों में सुरक्षित है। उन्होंने कहा कि बिहार में रोजगार, शिक्षा, और चिकित्सा जैसी बुनियादी आवश्यकताओं को तेजस्वी यादव के नेतृत्व में पूरा किया जाएगा।

बैठक के दौरान कई अन्य नेताओं और कार्यकर्ताओं ने भी अपने विचार व्यक्त किए। डॉ. अरविंद कुमार, डॉ. ज्ञानमोहन, सुधीर बैठा, डॉ. जय प्रकाश, डॉ. दिलीप कुमार, डॉ. आलोक कुमार, डॉ. अरविन्द यादव, डॉ. पंकज राय, डॉ. अनिल कुमार, डॉ. ललन कुमार राय, चंदन ठाकुर, श्यामनंदन यादव, डॉ. सरोज कुमार, डॉ. अरुण कुमार, डॉ. सिराजुल हक फैजी और डॉ. ललित किशोर ने इस बैठक में सक्रिय रूप से भाग लिया और पार्टी के उद्देश्यों को आगे बढ़ाने के लिए एकजुट होने का संकल्प लिया।

इस बैठक के बाद विश्वविद्यालय राजद शिक्षक प्रकोष्ठ का गठन किया गया। जो पार्टी के मिशन को शिक्षक समुदाय के बीच फैलाने और राजद के विचारों को जन-जन तक पहुंचाने के लिए काम करेगा। यह प्रकोष्ठ राजद की विचारधारा के प्रचार-प्रसार, शिक्षक समाज को सक्रिय करने और पार्टी के उद्देश्यों को साकार करने में अहम भूमिका निभाएगा।