औराई जगाओ यात्रा की दूसरी सभा खंगुरा में सम्पन्न

  • Post By Admin on Sep 07 2024
औराई जगाओ यात्रा की दूसरी सभा खंगुरा में सम्पन्न

मुजफ्फरपुर : शनिवार को बिहार युवा सेना की ओर से समाजसेवी नैन वारसी के नेतृत्व में औराई जगाओ यात्रा की दूसरी सभा खंगुरा के नया बाजार में आयोजित की गई। इस सभा को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष दीनबंधु क्रान्तिकारी ने कहा कि औराई विधानसभा क्षेत्र आज गंभीर समस्याओं का सामना कर रहा है। 58 से अधिक सड़कें जर्जर हैं, दर्जनों पुल और पुलियों की अत्यधिक आवश्यकता है, और खंगुरा उर्दू स्कूल समेत पूरे विधानसभा क्षेत्र में चालीस से अधिक सरकारी विद्यालय जर्जर हालत में हैं। बावजूद इसके, स्थानीय विधायक और सांसद सत्ता के आनंद में व्यस्त हैं।

समाजसेवी नैन वारसी ने बताया कि देश के अन्य राज्यों में सामाजिक सुरक्षा पेंशन 1500 से 4000 रुपये तक मिलती है, जबकि बिहार में यह मात्र 400 रुपये है। यह बिहार के करोड़ों वृद्धा, विधवा और विकलांगों के प्रति अत्याचार है। उन्होंने सरकार से मांग की कि इसे बढ़ाकर कम से कम 2500 रुपये किया जाए।

सभा में यह भी तय हुआ कि संगठन के माध्यम से जिन लोगों को वृद्धा, विधवा, विकलांग पेंशन में नाम जुड़वाना हो या राशन कार्ड बनवाना हो, उनके लिए घर-घर जाकर सहायता प्रदान की जाएगी। सभा को शमीम नगवारा ने भी संबोधित किया और कहा कि लोगों के बीच जमीन सर्वे को लेकर भ्रांति फैलाने का काम किया जा रहा है। हमारी टीम बिना किसी खर्च के सभी प्रकार की मदद करेगी।

सभा में रामबाबू शर्मा, राजू यादव, समीर हुसैन, सद्दाम, फहद आजम उर्फ राजन, राकेश कुमार साह, पुरुषोत्तम, दानिस, मोहम्मद मुज़्ज़िद, तनवीर आलम दुलारे, बैजू पासवान, मोहम्मद नशीर, मोहम्मद सोनू सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे।