बीपीएससी परीक्षा में कुछ अभ्यर्थियों के परीक्षा छूटने की खबर को एसडीपीओ टाऊन 2 ने बताया गलत

  • Post By Admin on Dec 14 2024
बीपीएससी परीक्षा में कुछ अभ्यर्थियों के परीक्षा छूटने की खबर को एसडीपीओ टाऊन 2 ने बताया गलत

मुजफ्फरपुर : बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) की परीक्षा में शुक्रवार को सुबह ट्रैफिक जाम के कारण कुछ अभ्यर्थियों को समय पर परीक्षा केंद्र नहीं पहुंचने के कारण परीक्षा से बाहर होना पड़ा। हालांकि, एसडीपीओ टाउन 2 ने इस मामले में पूरी सफाई देते हुए कहा है कि शहर में ट्रैफिक व्यवस्था पूरी तरह से सुचारू थी और थाने के सभी पदाधिकारी निर्धारित स्थानों पर तैनात थे।

मुजफ्फरपुर में इस परीक्षा में लगभग 25,000 अभ्यर्थी शामिल हुए थे। जिसमें से बहुत ही कम अभ्यर्थी समय पर परीक्षा केंद्र तक नहीं पहुंच पाए। उनका कहना है कि परीक्षा के लिए प्रवेश का समय साढ़े 9:30 बजे से 11:00 बजे तक था और बीपीएससी के निर्देशानुसार ग्यारह बजे के बाद कोई भी अभ्यर्थी प्रवेश नहीं कर सकता था। इस नियम का कड़ाई से पालन परीक्षा केंद्र के सुपरिंटेंडेंट द्वारा किया गया। 

ट्रैफिक को नियंत्रित करने के लिए सभी पदाधिकारी सुबह से ही तैनात थे और शहर में ट्रैफिक व्यवस्था भी सुचारू थी। इसके बावजूद कुछ अभ्यर्थी समय पर परीक्षा केंद्र नहीं पहुंच सके, जिनकी परीक्षा छूट गई। इस दौरान कई अभ्यर्थियों ने ट्रैफिक जाम के कारण परीक्षा में देर से पहुंचने की शिकायत की थी। हालांकि, पुलिस और प्रशासन का कहना है कि अभ्यर्थियों को समय से परीक्षा केंद्र पर पहुंचने के लिए पर्याप्त समय दिया गया था।