राष्ट्रीय अविष्कार अभियान के तहत विज्ञान प्रदर्शनी, क्विज और PBL मेला का आयोजन
- Post By Admin on Dec 12 2025
लखीसराय : समग्र शिक्षा के तहत राष्ट्रीय अविष्कार अभियान कार्यक्रम के अंतर्गत नगर भवन सभागार में शुक्रवार को विज्ञान प्रदर्शनी, क्विज प्रतियोगिता और प्रोजेक्ट बेस्ड लर्निंग (PBL) मेला का भव्य आयोजन किया गया। यह जिला स्तरीय आयोजन लखीसराय के सातों प्रखंडों—लखीसराय, रामगढ़ चौक, हलसी, चानन, पिपरिया, बड़हिया और सूर्यगढ़ा—के प्रखंड स्तरीय प्रथम स्थान प्राप्त छात्रों की प्रतिभा का मंच बना, जहाँ बच्चों ने अपने नवाचार और वैज्ञानिक सोच का प्रभावी प्रदर्शन किया।
कार्यक्रम की शुरुआत अपर समाहर्ता नीरज कुमार, उप विकास आयुक्त सुमित कुमार, जिला शिक्षा पदाधिकारी यदुवंश राम, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी नीलम राज और डायट की व्याख्याता मनीषा प्रसाद एवं प्रगति पल्लवी द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलन कर की गई। इसके बाद सभी प्रखंडों से आए चयनित छात्रों ने अपने-अपने विज्ञान मॉडल, प्रोजेक्ट और PBL आधारित गतिविधियों का प्रदर्शन किया। स्टॉलों का निरीक्षण करते हुए उप विकास आयुक्त सुमित कुमार ने छात्रों से संवाद किया और विज्ञान शिक्षा, नवाचार तथा सतत ज्ञानार्जन के महत्व पर प्रकाश डालते हुए उन्हें अपनी प्रतिभा को और ऊँचाइयों तक ले जाने के लिए प्रोत्साहित किया।
कार्यक्रम के दौरान क्विज प्रतियोगिता भी आयोजित की गई, जिसमें वर्ग 6 से 8 और 9 से 12 तक के छात्रों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। हलसी की रीतिका कुमारी, चानन की संध्या कुमारी और रामगढ़ चौक के राज कुमार ने जूनियर वर्ग में अपनी प्रतिभा दिखाई, जबकि वरिष्ठ वर्ग में अमित राज, गोपी कुमार और कुमारी दीप ज्योति विजेता बने। इसी प्रकार PBL आधारित गणित और विज्ञान प्रतियोगिताओं में भी विभिन्न विद्यालयों ने अपनी परियोजनाएँ प्रस्तुत कर सराहना प्राप्त की। विज्ञान प्रदर्शनी में लखीसराय के शिवम कुमार, सूर्यगढ़ा की अंजनी कुमारी और बड़हिया के अंकित कुमार को श्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए चयनित किया गया।
पूरे आयोजन के सफल संचालन में संभाग प्रभारी आलोक रंजन, अमित कुमार और सुरेंद्र कुमार ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई, वहीं निर्णायक मंडल में शिक्षकों और विशेषज्ञों की सक्रिय उपस्थिति ने परिणामों को पारदर्शिता और गुणवत्ता प्रदान की। कार्यक्रम का मंच संचालन सुशांत कुमार ने किया। आयोजन में संगठन “मिंत्रा” की टीम भी लगातार सहयोग में जुटी रही, जिसमें भारती चौहान और कृष्णा राज विशेष रूप से शामिल रहीं।
समारोह के अंत में विजेता प्रतिभागियों को अपर समाहर्ता नीरज कुमार और जिला कार्यक्रम पदाधिकारी नीलम राज ने पुरस्कृत किया। अमित कुमार सिंह और आलोक रंजन के पर्यवेक्षण में संपन्न यह कार्यक्रम छात्रों के लिए न केवल एक प्रतियोगिता था, बल्कि विज्ञान, नवाचार और रचनात्मक सीख के नए दृष्टिकोण से अवगत कराने वाला प्रेरणादायी मंच भी बना।