बच्चों से भरा स्कूल वाहन दुर्घटनाग्रस्त, सभी बच्चे सुरक्षित
- Post By Admin on May 16 2024

लखीसराय : चानन थाना अंतर्गत रामपुर गांव में लखीसराय से स्कूली बच्चों को लेकर आ रही माउंट लिट्रा जी स्कूल लखीसराय की चार पहिया ऑटो वाहन एक मोटर साइकिल को साइड देने के क्रम में दुर्घटना होने से बच गई।
वाहन चालक ने अपना नाम लखीसराय हरिजन थाना निवासी विनोद कुमार बताया। इस घटना की सारी जानकारी देते हुए चालक ने बताया कि सामने से एक मोटरसाइकिल आ रही थी जिसे साइड देने के क्रम में वाहन का बायां दोनों चक्का पीसीसी ढलाई रोड से नीचे कीचड़ में चला गया। मैंने कीचड़ में उतरे चक्का को ऊपर सड़क पर लाने की कोशिश की लेकिन चक्का सड़क पर नहीं आकर कीचड़ में ही फंसता चला गया। संयोगवश आगे एक बिजली का खंभा था जिससे वाहन टकरा कर खड़ी हो गई। इस वाहन में कुल पंद्रह बच्चे थे जिसे अभिभावक जानकारी मिलने पर अपने अपने बच्चे को सही सलामत ले गए।
मौके पर उपस्थित ग्रामीणों ने बताया कि सड़क के किनारे लगभग सात से आठ फीट गहरा नाली है। अगर बिजली का खंभा नहीं रहता तो जिस रफ्तार में गाड़ी आ रही थी, गाड़ी सहित सारे बच्चे नाली की पानी में डूब जाते। वह तो बिजली का खंभा था जो दुर्घटना होने से बाल-बाल बची। स्थानीय लोगों के द्वारा चानन थाना को जानकारी दी गई। जहां पुलिस ने मौके पर पहुंच कर स्थानीय लोहों और बिजली मिस्त्री की मदद से ट्रैक्टर के द्वारा दुर्घटना ग्रस्त स्कूली वाहन को कीचड़ से खींचकर बाहर निकाला।