सशक्त फाउंडेशन द्वारा दो दिवसीय खेल शिविर का आयोजन, बालिकाओं ने दिखाई प्रतिभा
- Post By Admin on Oct 11 2025

मुजफ्फरपुर : अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर सशक्त फाउंडेशन द्वारा आईटीसी वित्तपोषित ‘बाउंस ऑफ जॉय’ कार्यक्रम के अंतर्गत 10 और 11 अक्टूबर को दो दिवसीय खेल शिविर का आयोजन किया गया। इस खेल आयोजन में जिले की विभिन्न स्कूलों की बालिका खिलाड़ियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और अपनी खेल प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया।
पहले दिन आयोजित मैच में बीएमपी-6 की बालिका कबड्डी टीम ने चंदवारा टीम को हराकर जीत दर्ज की, जबकि दूसरा मुकाबला बोचहाँ और गरहाँ की टीमों के बीच खेला गया, जिसमें बोचहाँ की टीम विजेता रही।
दूसरे दिन उत्क्रमित उच्च विद्यालय फतेहपुर और उच्च विद्यालय बड़ा जगन्नाथ के बीच मुकाबला हुआ, जिसमें फतेहपुर की टीम ने जीत हासिल की। इसके अलावा बालिकाओं के बीच 50 मीटर दौड़ प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया, जिसमें खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया।
खेल प्रतियोगिता में बालिकाओं के उत्साहवर्धन हेतु सशक्त फाउंडेशन के निदेशक उपस्थित रहे। उन्होंने बालिकाओं को संबोधित करते हुए कहा कि खेल न केवल शारीरिक विकास का माध्यम है बल्कि व्यक्तित्व निर्माण और आत्मविश्वास बढ़ाने का प्रभावी साधन भी है। उन्होंने सभी प्रतिभागियों को खेल भावना से खेलने के लिए प्रेरित किया।
कार्यक्रम के दौरान उत्क्रमित उच्च विद्यालय फतेहपुर के प्रधानाध्यापक राजीव कुमार, बाड़ा जगन्नाथ के प्रधानाध्यापक सुशील कुमार और ग्राम सरपंच राज कुमार ने भी खिलाड़ियों को प्रोत्साहित किया।
शिविर में प्रशिक्षक के रूप में रोहित कुमार, अंशुमन, तनीषा बंका, कुमारी दीपशिखा, निखिल कुमार और दीपक राणा मौजूद रहे। बालिका खिलाड़ियों में राजनंदिनी कुमारी, अंशु प्रिया, पायल, कृष्णा, राधा, स्वाति, रुखसार, रिजवाना, अलका, आयशा, प्रियंका, रितु कुमारी, निधि रानी, रूही कुमारी और पूजा कुमारी का प्रदर्शन सराहनीय रहा।
कार्यक्रम का संचालन सशक्त फाउंडेशन के सहायक प्रबंधक अमित चौधरी ने किया तथा संपूर्ण आयोजन का नेतृत्व कार्यक्रम अधिकारी शालिनी रंजन ने किया।