मुजफ्फरपुर के आयुक्त के रूप में सरवणन एम ने पदभार संभाला
- Post By Admin on Sep 04 2024
मुजफ्फरपुर : सरवणन एम, ने तिरहुत प्रमंडल, मुजफ्फरपुर के आयुक्त के रूप में आज अपने कार्यालय कक्ष में पदभार ग्रहण किया। पदभार ग्रहण करने के बाद, प्रमंडलीय आयुक्त ने उपस्थित अधिकारियों से परिचय प्राप्त किया और उनके कार्य एवं दायित्वों के बारे में जानकारी ली। इस अवसर पर उप विकास आयुक्त मुजफ्फरपुर श्रेष्ठ अनुपम, नगर पुलिस अधीक्षक अवधेश दीक्षित, आयुक्त के सचिव अब्दुल हमीद सहित प्रमंडलीय कार्यालय के अन्य कई अधिकारी भी उपस्थित थे।