सप्तक्रांति एक्सप्रेस के स्टाफ को नशे में यात्रियों से अभद्र व्यवहार करने पर किया गया गिरफ्तार
- Post By Admin on Dec 05 2024

मुजफ्फरपुर : मुजफ्फरपुर जंक्शन पर सप्तक्रांति एक्सप्रेस के कोच सं०- B/2 में एक ओबीएचएस स्टाफ के द्वारा यात्रियों से नशे की हालत में अभद्र व्यवहार किए जाने की सूचना के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की। प्राप्त जानकारी के अनुसार मुजफ्फरपुर जंक्शन पर गाड़ी की चेकिंग के दौरान ओबीएचएस स्टाफ वीरेन्द्र कुमार सिंह को नशे की हालत में पाया गया।
पुलिस और रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) के अधिकारियों ने तुरंत कार्रवाई करते हुए उसे पकड़ लिया और पूछताछ की। गिरफ्तार आरोपी ने अपनी पहचान वीरेन्द्र कुमार सिंह (उम्र 41 वर्ष) के रूप में दी और बताया कि वह सप्तक्रांति एक्सप्रेस में सफाई सुपरवाइजर के तौर पर कार्यरत था। उसने यह भी स्वीकार किया कि वह गोरखपुर स्टेशन के बाद शराब पीकर मुजफ्फरपुर जंक्शन तक यात्रा कर रहा था।
आगे की जांच में नगर थाना मुजफ्फरपुर द्वारा ब्रेथ एनालाइजर मशीन से जांच की गई। जिसमें आरोपी के शरीर में शराब की पुष्टि हुई। जांच रिपोर्ट के अनुसार, आरोपी का अल्कोहल स्तर 178.4 एमजी पर 100 एमएल पाया गया। इसके बाद आरोपी को जीआरपी मुजफ्फरपुर के हवाले किया गया और उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू की गई।
जीआरपी मुजफ्फरपुर द्वारा मामले में कांड सं०-303/2024, U/S- 132, 352 बीएनएस 2023 और 37 बिहार मध निषेध उत्पाद अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज किया गया है।