जल जीवन हरियाली क्विज में सपना रही अव्वल, डीएम ने जल संरक्षण का दिया संदेश

  • Post By Admin on Dec 19 2025
जल जीवन हरियाली क्विज में सपना रही अव्वल, डीएम ने जल संरक्षण का दिया संदेश

लखीसराय : जल संरक्षण और पर्यावरण संतुलन के प्रति विद्यार्थियों में जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से शुक्रवार को जिला मुख्यालय स्थित खेल भवन में जल जीवन हरियाली मिशन के तहत जिलास्तरीय क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। बिहार सरकार के ग्रामीण विकास विभाग द्वारा संचालित इस प्रतियोगिता में जिले के सभी प्रखंडों से चयनित कुल 56 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया।

क्विज प्रतियोगिता में जल जीवन हरियाली एवं पर्यावरण विषयों पर आधारित 50 वस्तुनिष्ठ प्रश्न पूछे गए, जिनका उत्तर प्रतिभागियों ने ओएमआर शीट के माध्यम से दिया। प्रतियोगिता का आयोजन जिला ग्रामीण विकास अभिकरण के निदेशक श्री नीरज कुमार, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी समग्र शिक्षा श्रीमती नीलम राज एवं नोडल शिक्षक श्री पीयूष कुमार झा की देखरेख में संपन्न हुआ।

परिणामों की घोषणा के अनुसार उच्च विद्यालय नरोत्तमपुर, कजरा की छात्रा सपना रानी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। उच्च माध्यमिक विद्यालय बिलौरी के छात्र चरनजीत कुमार द्वितीय तथा उच्च माध्यमिक विद्यालय दिघड़ी भवानीपुर के छात्र सुधांशु कुमार ने तृतीय स्थान हासिल किया।

प्रतियोगिता के द्वितीय चरण में आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह का उद्घाटन जिला पदाधिकारी श्री मिथिलेश मिश्र, उप विकास आयुक्त श्री सुमित कुमार एवं जिला शिक्षा पदाधिकारी श्री यदुवंश राम ने पौधे में जलार्पण कर किया। इस अवसर पर उपस्थित छात्र-छात्राओं और शिक्षकों को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि जल संरक्षण वर्तमान समय की सबसे बड़ी आवश्यकता है। उन्होंने कहा, “जल है तो कल है—जल संरक्षण से ही समाज, देश और आने वाली पीढ़ियों का भविष्य सुरक्षित रह सकता है।”

कार्यक्रम के दौरान जिलाधिकारी एवं उप विकास आयुक्त ने सभी प्रतिभागियों और शिक्षकों को पर्यावरण संरक्षण एवं जल बचाने का संकल्प भी दिलाया। जिला स्तर पर प्रथम दस स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को मेडल एवं नवपौध भेंट कर सम्मानित किया गया। साथ ही उत्कृष्ट योगदान के लिए नोडल शिक्षक श्री पीयूष कुमार झा को अंगवस्त्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।

प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को आगामी 6 जनवरी को पटना में आयोजित जल जीवन हरियाली दिवस के राज्य स्तरीय समारोह में सम्मानित किया जाएगा।

कार्यक्रम में उप विकास आयुक्त श्री सुमित कुमार, जिला शिक्षा पदाधिकारी श्री यदुवंश राम, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी समग्र शिक्षा श्रीमती नीलम राज, निदेशक (एनईपी) श्री नीरज आनंद सहित शिक्षकगण एवं गणमान्य लोग उपस्थित रहे।