एक पेड़ बेटी के नाम कार्यक्रम के तहत पौधारोपण, महिलाओं की भी हिस्सेदारी 

  • Post By Admin on Oct 09 2024
एक पेड़ बेटी के नाम कार्यक्रम के तहत पौधारोपण, महिलाओं की भी हिस्सेदारी 

लखीसराय : शहर की हृदय स्थली के रूप में चिन्हित नया बाजार का केआरके उच्च विद्यालय के  मैदान मे बुधवार की सुबह जिलाधिकारी मिथिलेश मिश्र की देखरेख मे एक पेड़ बेटी के नाम कार्यक्रम के तहत पौधारोपण का कार्य किया गया। 

खेल संस्कृति को बढ़ावा देने को लेकर जिलाधिकारी द्वारा इन दिनों अभियान छेड़ा गया है। इसके तहत शहर के दो प्रसिद्ध खेल मैदान केआरके उच्च विद्यालय का  मैदान एवं कलेक्ट्रेट में स्थित गांधी मैदान को व्यवस्थित करने का प्रयास किया जा रहा है। 

इसी क्रम में लगातार साफ-सफाई कार्य पर जोर देते हुए डीएम द्वारा सामाजिक संगठनों से जागरूकता कार्यक्रम के तहत पौधारोपण कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर हिस्सेदारी देने का अनुरोध किया। जिसमें इस मैदान में मॉर्निंग वॉक करने के लिए पहुंचने वाली अनेक महिलाओं ने अपनी सहभागिता दिया। 

इसके पूर्व इस मैदान के कोने में स्थापित लाइब्रेरी को भी सुव्यवस्थित करने का कार्य प्रारंभ किया गया है, जिसमें संचालन समिति का गठन कर दिया गया है। 

इस पौधारोपण  कार्यक्रम के दौरान जिला परिवहन पदाधिकारी मुकुल पंकज मणि, नगर परिषद लखीसराय के कार्यपालक पदाधिकारी अमित कुमार, स्थानीय वार्ड पार्षद गौतम कुमार, प्रतिभा मिश्रा आदि दर्जनों लोग उपस्थित थे।