दरभंगा एयरपोर्ट के लिए चार लेन सड़क कनेक्टिविटी की मांग, संजय झा का गडकरी को पत्र
- Post By Admin on Dec 29 2025
पटना : जदयू के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद संजय झा ने केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी को पत्र लिखकर दरभंगा हवाई अड्डे के न्यू सिविल एन्क्लेव के लिए बेहतर सड़क कनेक्टिविटी की मांग की है। उन्होंने एनएच-27 पर ट्रम्पेट इंटरचेंज और अंडरपास के निर्माण के जरिए चार लेन की निर्बाध सड़क सुविधा उपलब्ध कराने पर जोर दिया है।
अपने पत्र में संजय झा ने कहा कि मिथिलांचल और आसपास के इलाकों से बढ़ते यात्री दबाव के कारण दरभंगा एयरपोर्ट की मौजूदा सड़क व्यवस्था अपर्याप्त साबित हो रही है। इसके चलते यातायात जाम, सुरक्षा संबंधी दिक्कतें और यात्रियों को अनावश्यक विलंब का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि एयरपोर्ट को एनएच-27 से सुरक्षित और सुगम रूप से जोड़ना अब समय की जरूरत बन चुका है।
जदयू नेता ने यह भी उल्लेख किया कि उत्तर बिहार के एक महत्वपूर्ण उभरते विमानन केंद्र के रूप में दरभंगा हवाई अड्डे की भूमिका लगातार बढ़ रही है। भविष्य में यात्रियों की संख्या में संभावित वृद्धि को देखते हुए एनएच-27 पर ट्रम्पेट इंटरचेंज और अंडरपास के साथ एक समर्पित चार लेन संपर्क सड़क का निर्माण आवश्यक है, जिससे यातायात का दबाव कम होगा और क्षेत्रीय आर्थिक विकास को गति मिलेगी।
संजय झा ने पत्र में बताया कि एनएचएआई के अनुसार यह परियोजना अभी वार्षिक योजना में शामिल नहीं है। उन्होंने आग्रह किया कि इसे प्राथमिकता के आधार पर मौजूदा योजना में शामिल कर स्वीकृति दी जाए, ताकि उड़ान योजना के उद्देश्यों को मजबूती मिल सके।
इस मुद्दे को लेकर संजय झा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर भी अपनी बात साझा की। उन्होंने लिखा कि बेहतर मल्टीमॉडल कनेक्टिविटी से न केवल दरभंगा एयरपोर्ट तक आवागमन सुचारु होगा, बल्कि पूरे क्षेत्र के विकास को भी नई रफ्तार मिलेगी।
गौरतलब है कि एनएच-27 के पास स्थित दरभंगा हवाई अड्डे से नवंबर 2020 में व्यावसायिक उड़ानों की शुरुआत हुई थी। यह हवाई अड्डा मिथिला क्षेत्र के लिए अहम कनेक्टिविटी केंद्र बन चुका है और भविष्य में इसे अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के रूप में विकसित करने की योजना भी प्रस्तावित है।