सनातन जागरण मंच ने दिवंगत आचार्य किशोर कुणाल को श्रद्धांजलि की अर्पित
- Post By Admin on Dec 31 2024

मुजफ्फरपुर : सनातन जागरण मंच के पदाधिकारी और सदस्यों ने स्थानीय कंपनीबाग स्थित जॉर्ज स्मृति उद्यान (सिटी पार्क) में श्रद्धांजलि सभा आयोजित की। जिसमें उन्होंने पूर्व आई.पी.एस. अधिकारी, बिहार राज्य धार्मिक न्यास परिषद के पूर्व अध्यक्ष, पटना महावीर मंदिर न्यास समिति के संस्थापक सचिव और श्री राम मंदिर अयोध्या के संस्थापक सदस्य दिवंगत आचार्य किशोर कुणाल को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर उनके व्यक्तित्व और कृतित्व पर विस्तृत चर्चा की गई।
श्रद्धांजलि सभा में प्रमुख हस्तियां मौजूद
श्रद्धांजलि देने वालों में सनातन जागरण मंच के उपाध्यक्ष उपेंद्र कुमार गुप्ता, महासचिव रंजीत कुमार साहू, सचिव प्रेमशंकर गुप्ता, संयुक्त सचिव बिनोद गोस्वामी, कोषाध्यक्ष राजू कुमार, राम किशोर गुप्ता, अरुण कुमार, अविनाश अग्रवाल, शशिरंजन कुमार, ई. शशि कुमार सिन्हा, आनंद अग्रवाल, संजय कुमार, अमर कुमार, मुन्ना अग्रवाल, कृष्णा अग्रवाल आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
आचार्य किशोर कुणाल की जीवन यात्रा पर विचार
श्रद्धांजलि सभा में वक्ताओं ने आचार्य किशोर कुणाल के जीवन और उनके योगदानों पर प्रकाश डाला। उन्होंने न केवल अपने कार्यकाल में समाज के उत्थान के लिए महत्वपूर्ण कदम उठाए, बल्कि धार्मिक, सांस्कृतिक और समाजिक मामलों में भी उन्होंने महत्वपूर्ण योगदान दिया। आचार्य जी का जीवन सदैव प्रेरणा का स्रोत रहेगा।
उनके नेतृत्व में कई महत्वपूर्ण धार्मिक और सामाजिक कार्यों को गति मिली। उनकी स्थायी धरोहर अयोध्या में श्रीराम मंदिर निर्माण में योगदान और बिहार के धार्मिक कार्यों में उनके द्वारा किए गए योगदान को हमेशा याद किया जाएगा।
सनातन जागरण मंच का आभार
सनातन जागरण मंच के पदाधिकारियों ने आचार्य किशोर कुणाल के योगदानों को न केवल याद किया बल्कि उनके मार्गदर्शन और विचारों के प्रति आभार व्यक्त किया। उन्होंने मंच के माध्यम से आचार्य जी के विचारों को जन-जन तक पहुँचाने का संकल्प लिया।