महाकुंभ में हार्ट अटैक से संत की मौत, 3000 से अधिक मरीज पहुंचे OPD

  • Post By Admin on Jan 14 2025
महाकुंभ में हार्ट अटैक से संत की मौत, 3000 से अधिक मरीज पहुंचे OPD

प्रयागराज : प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ मेला के पहले स्नान पर्व के दौरान भीषण ठंड ने श्रद्धालुओं को परेशान किया। जिसके कारण सोमवार को 3000 से अधिक मरीज इलाज के लिए मेले के अस्पतालों में पहुंचे। इस दौरान, एक संत की हार्ट अटैक से मौत हो गई, जो श्रद्धालुओं के लिए दुखद घटना बनी।

संत की मौत

85 वर्षीय एक संत अर्जुन गिरि को हार्ट अटैक आने के बाद एसआरएन अस्पताल लाया गया। हालांकि, अस्पताल पहुंचने से पहले ही उनकी मौत हो चुकी थी। एसआरएन अस्पताल के मीडिया प्रभारी संतोष सिंह के अनुसार, 108 एंबुलेंस से मरीज को शाम छह बजे ट्रामा सेंटर लाया गया, लेकिन अस्पताल में जांच के दौरान यह पता चला कि स्वामी अर्जुन गिरि की मौत अस्पताल पहुंचने से पहले ही हो चुकी थी। उनकी पार्थिव देह को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।

भीषण ठंड का प्रभाव

महाकुंभ के पहले स्नान पर्व पर सर्दी ने श्रद्धालुओं को परेशान किया। ठंड के कारण सैकड़ों लोग बीमार हो गए और उन्हें इलाज के लिए अस्पतालों में भर्ती किया गया। सोमवार को ओपीडी में 3104 मरीजों ने इलाज के लिए पंजीकरण कराया। जिनमें से 262 को भर्ती किया गया और 37 गंभीर मरीजों को दूसरे अस्पतालों में रेफर किया गया।

अस्पतालों में मरीजों की भीड़

केंद्रीय अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. मनोज कुमार कौशिक ने बताया कि 650 मरीजों की जांच की गई। साथ ही, मेला क्षेत्र के झूंसी और अरैल क्षेत्र के अस्पतालों से भी मरीजों को एसआरएन अस्पताल में रेफर किया गया। एसआरएन में 24 मरीजों को रेफर किया गया। जिनमें से 12 को भर्ती किया गया और बाकी को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई।

केंद्रीय अस्पताल में रात आठ बजे तक 20 मरीज भर्ती थे। जिनमें श्रद्धालुओं के साथ-साथ अग्निशमन विभाग के सिपाही भी शामिल थे। मेला क्षेत्र से केंद्रीय अस्पताल और एसआरएन अस्पताल के बीच एंबुलेंस दौड़ती रही। जिससे राहत कार्य तेज गति से चलता रहा। इस वर्ष के महाकुंभ में भारी संख्या में श्रद्धालु जुटे हैं, लेकिन ठंड और अन्य स्वास्थ्य समस्याओं के कारण अस्पतालों में मरीजों की संख्या भी काफी बढ़ी है। प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग ने सभी व्यवस्थाएं पूरी तरह से सुनिश्चित करने की कोशिश की है।