भारतीय वायुसेना का प्रशिक्षण विमान दुर्घटनाग्रस्त, सैन्य कर्मी सुरक्षित

  • Post By Admin on Jan 21 2026
भारतीय वायुसेना का प्रशिक्षण विमान दुर्घटनाग्रस्त, सैन्य कर्मी सुरक्षित

प्रयागराज : उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में बुधवार दोपहर भारतीय वायुसेना का एक प्रशिक्षण विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। यह हादसा केपी कॉलेज के पीछे स्थित तालाब में हुआ, जहां विमान गिरते ही इलाके में अफरा-तफरी मच गई।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार विमान हवा में काफी देर तक लहराता रहा और फिर सीधे तालाब में जा गिरा। जिस स्थान पर यह हादसा हुआ, वह शहर का घनी आबादी वाला क्षेत्र है, जहां आसपास रिहायशी कॉलोनियां और एक स्कूल भी स्थित है। सौभाग्यवश, विमान के तालाब में गिरने से उसमें सवार सभी तीन सैन्य कर्मियों की जान बच गई।

घटना का वीडियो भी सामने आया है, जिसके बाद बड़ी संख्या में लोग मौके पर पहुंच गए। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए कई थानों की पुलिस बल तैनात की गई। सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे, वहीं सेना का हेलीकॉप्टर भी राहत एवं निगरानी कार्य में जुटा रहा।

फिलहाल किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। प्रशासन ने क्षेत्र को सुरक्षित कर लिया है और दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है।