माघ मेले में उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब, संगम में लगाई आस्था की डुबकी
- Post By Admin on Jan 14 2026
प्रयागराज : माघ मेले के अवसर पर बुधवार को एकादशी और मकर संक्रांति के पुण्यकाल में संगम तट पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। सुबह से ही स्नान के लिए श्रद्धालुओं के पहुंचने का सिलसिला जारी रहा। दोपहर बाद सूर्य के मकर राशि में प्रवेश के साथ ही पुण्य स्नान का विशेष योग बनने से लाखों श्रद्धालुओं ने संगम में आस्था की डुबकी लगाई।
श्रद्धालुओं की बढ़ती भीड़ को देखते हुए मेला क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था और यातायात नियंत्रण के कड़े इंतजाम किए गए। माघ मेले की ओर आने वाले सभी प्रमुख मार्गों पर दोपहिया और चारपहिया वाहनों के प्रवेश पर पूरी तरह से रोक लगा दी गई। एंट्री प्वाइंट पर ही वाहनों को रोककर उन्हें मेला क्षेत्र के बाहर बनाए गए पार्किंग स्थलों में खड़ा कराया जा रहा है।
मेले में पुलिस और सुरक्षा बलों की सक्रियता बढ़ा दी गई है। एटीएस के साथ अर्धसैनिक बलों की टीमें संगम समेत सभी प्रमुख स्नान घाटों पर तैनात हैं। संगम वॉच टावर से पूरे मेला क्षेत्र और घाटों की निगरानी की जा रही है। जल पुलिस, एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें भी लगातार गश्त कर रही हैं। घाटों के गहरे स्थानों को चिन्हित कर चेतावनी संकेतक लगाए गए हैं ताकि किसी भी प्रकार की अनहोनी से बचा जा सके।
दिनभर श्रद्धालुओं का संगम में स्नान का क्रम जारी रहा। इस दौरान फिल्म अभिनेता राजपाल यादव ने भी संगम में स्नान कर आस्था प्रकट की। प्रशासन की ओर से घाटों की व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने के लिए पूरे दिन तैयारी और निगरानी का कार्य चलता रहा।
वाहनों के प्रवेश पर रोक के कारण प्रयागराज आने वाले विभिन्न मार्गों पर व्यापक ट्रैफिक प्रबंधन किया गया है। जौनपुर, लखनऊ, प्रतापगढ़, भदोही, वाराणसी, अयोध्या, मध्य प्रदेश और कानपुर मार्गों पर अलग-अलग पार्किंग स्थलों की व्यवस्था की गई है। भारी भीड़ के बावजूद प्रशासन का दावा है कि श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुविधा को प्राथमिकता देते हुए व्यवस्था को नियंत्रित रखा गया है।