केसरिया महोत्सव की स्मारिका का हुआ विमोचन
- Post By Admin on Feb 21 2025

पूर्वी चंपारण : तीन दिवसीय केसरिया महोत्सव के स्मारिका का विमोचन उद्घाटन सत्र में बिहार सरकार के शिक्षा मंत्री सह जिले के प्रभारी मंत्री सुनील कुमार, पश्चिम चंपारण के सांसद डॉ. संजय जायसवाल, पूर्व सांसद मीना सिंह, जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल, एसपी स्वर्ण प्रभात, कल्याणपुर के विधायक मनोज कुमार यादव, सुगौली के विधायक ई शशिभूषण सिंह, एमएलसी वीरेन्द्र नारायण यादव, जिला परिषद् की अध्यक्ष ममता राय एवं मोतिहारी की मेयर प्रीति गुप्ता ने संयुक्त रुप से किया। स्मारिका का विमोचन करते हुए मंत्री सुनील कुमार ने कहा कि केसरिया महोत्सव की स्मारिका संग्रहणीय है। इस स्मारिका में केसरिया और बौद्ध स्तूप के इतिहास और विकास की विस्तृत चर्चा है।