बिहार 32वीं न्यायिक सेवा परीक्षा में सचिन वत्स ने लहराया परचम
- Post By Admin on Dec 02 2024

सीतामढ़ी : बिहार 32वीं न्यायिक सेवा परीक्षा में सचिन वत्स ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 91वां रैंक प्राप्त किया है। उनकी सफलता ने उनके परिवार, गुरुजनों और क्षेत्र को गर्व महसूस कराया है। सचिन ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा आर. के. मिशन, देवघर, झारखंड से प्राप्त की और फिर आगे की पढ़ाई के लिए राजीव गांधी नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ लॉ, पंजाब में दाखिला लिया।
सचिन वत्स के पिता सुनिल चौधरी और मां चंद्रमनी कुमारी ने उन्हें हर कदम पर समर्थन और प्रेरणा दी। जिनके संघर्ष और समर्पण ने उन्हें यह सफलता दिलाने में अहम भूमिका निभाई और आज इस मुकाम तक पहुंचने में मदद मिली। सचिन के दादा स्व. सुरेश चौधरी ने भी बचपन में ही उनका अच्छा मार्गदर्शन किया।
सचिन का परिवार बिहार के सीतामढ़ी जिले के धर्मपुर, पुपरी से है। जबकि उनका ननीहाल मुजफ्फरपुर जिले के महंत मनियारी, पिपरपटीया टोला में स्थित है। इस सफलता से सचिन वत्स ने न केवल अपने परिवार का नाम रौशन किया है, बल्कि बिहार के उन छात्रों के लिए भी एक प्रेरणा बने हैं। जो कठिन परिश्रम और समर्पण से अपने लक्ष्यों को प्राप्त करना चाहते हैं।
सचिन की सफलता यह साबित करती है कि कड़ी मेहनत, सही मार्गदर्शन और परिवार का समर्थन किसी भी छात्र को जीवन के उच्चतम शिखर तक पहुंचने में मदद कर सकते हैं।